समाजवाद का गढ़ ध्वस्त! Ex- PM चंद्रशेखर की विरासत को शहरी विकास मंत्रालय ने गिराया
नई दिल्ली, 14 फरवरी। देश के प्रथम समाजवादी प्रधानमंत्री युवा तुर्क के नाम से विख्यात चन्द्रशेखर जी के द्वारा स्थापित दिल्ली स्थित नरेंद्र निकेतन का आज14 फरवरी 2020 को पूर्णतया जमीदोंज कर दिया गया ।। आज के बाद से बलिया और देश विदेश से आये समाजवादी चंद्रशेखर वादी लोगों के मिलने और समाजवादी विचार मंथन का केंद्र तबाह हो गया।
समाजवाद में भीष्म पितामह कहे जाने वाले आचार्य नरेंद्र देव जी के नाम पर बने दिल्ली के आईटीओ स्थित नरेंद्र निकेतन पर शुक्रवार को बुलडोजर चलाया गया। इस केंद्र को सेंटर फॉर अप्लाइड पॉलिटिक्स के नाम से जाना जाता था। देश के प्रथम समाजवादी प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी ने जीवन के अंतिम दिनों तक इसी नरेंद्र निकेतन से समाजवाद का अलख जगाया था। चंद्रशेखर द्वारा बनाई गई राजनीतिक विरासत समाजवादी जनता पार्टी का केंद्रीय कार्यालय भी इसी नरेंद्र निकेतन से संचालित होता रहा था।
कभी इस दल में मुलायम सिंह यादव, रामसुंदर दास, चौधरी देवीलाल, ओम प्रकाश चौटाला, ओम प्रकाश श्रीवास्तव जैसे समाजवादी योद्धा यहां दिन-रात विराजमान होते थे। आज चन्द्रशेखर की आत्मा पर सरकारी तंत्र ने बुलडोजर चलाया है।
देशभर से इस कार्य की निंदा की जा रही है। देश में हिटलरशाही व्यवस्था का इससे बेहतर उदाहरण क्या होगा जब केंद्र सरकार गृह मंत्रालय के अधिकारी दिल्ली पुलिस और उनके सम्बंधित कर्मचारियों ने चंद्रशेखर जी की प्रतिमा तस्वीर और उनके लिखे किताबों को उनकी उस कुर्सी को जिसपर वो बैठा करते थे उसको बुलडोजर से जमीदोंज कर दिया ।
We have given you great information, we hope that you will continue to provide such information even further.
Health Ki ABCD आप भी रट लीजिये हेल्थ की असली एबीसीडी