नई दिल्ली ITO स्थित नरेंद्र निकेतन के पुनःनिर्माण को लेकर जंतर मंतर पर हुआ समाजवादियों का धरना
आचार्य नरेंद्रदेव निकेतन व पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की स्मृतियों को ध्वस्त किए जाने के विरोध में समाजवादी जनता पार्टी व गैर राजनितिक संगठनों के द्वारा जंतर-मंतर पर धरना दिया गया।
धरने के दौरान गिरिजाशकंर सिंह ने कहा कि आज के समय और परिवेश मे भारत को अपने इतिहास पर शर्म करने का दिन है। देश में फिर से अतिवाद लागू करने की नीयत से अतिवादियों ने समाजवादी नायक और युगपुरुष के विरासत को जिस प्रकार से जमीदोंज किया इतिहास उन्हें माफ़ नही करेगा परन्तु उससे भी ज्यादे दुखदायक यह है जो आज तथाकथित अपने आप को चंद्रशेखर जी के राजनीति और राजनीतिक विचारों के पोषक है उनकी चुप्पियों से ऐसा लगता है राजसत्ता से बड़ा उनके लिए कुछ नही है ।।
सभा की अध्यक्षता कर रहे श्याम जी त्रिपाठी ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री चंद्रशेखर जी का पूरा जीवन भारत में समतामूलक समाज स्थापित कराने के प्रयत्नों व्यतीत हुआ और राजनीति का जो समाजवादी मानक का उस महान आत्मा ने जीवंत उदाहरण पेश किया है वह समस्त राष्ट्र के लिए अनुकरणीय है ऐसे में उनके द्वारा भारत के महान समाजवादी चिंतक आचार्य नरेंद्र देव के नाम पर स्थापित नरेंद्र निकेतन जिसका उद्देश्य राष्ट्र में समाजवादी मूल्यों का प्रसार रहा है साथ ही देशभर में चंद्रशेखर वादियो के लिए नरेंद्र निकेतन एक आस्था का केंद्र भी रहा है इन्हीं सब तमाम वजहों से जब नरेंद्र निकेतन के ध्वस्तीकरण का कृत्य बदले की भावना का एकमात्र प्रदर्शन है तथा हम सभी इसकी कठोरतम शब्दों में निंदा करते हैं ज्ञात रहे विगत कुछ माह पहले ही आपने अपने कर कमलों से लास्ट आइकॉन ऑफ आइडियोलॉजीकल पुस्तक के विमोचन के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर के बारे में जो विचार रखे थे यह नरेंद्र निकेतन का कृत्य उसके विपरीत है ।
सादात अनवर ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री महोदय स्वर्गीय चंद्रशेखर जी बलिया के जन्मे बगावती तेवर के वह व्यक्ति थे जिन्हें देश ही नहीं पूरी दुनिया उनके जीवन पर्यंत समाजवादी सिद्धांतों के संवाहक तहत आदर व सम्मान के साथ याद करती है इसलिए उनके मान सम्मान के खिलाफ हुए इस कृत्य के चलते बलिया के साथ साथ समूचे राष्ट्र के चंद्रशेखर वादी आक्रोशित हैं तथा 1 सप्ताह के भीतर यदि नरेंद्र निकेतन के पुनर्स्थापना का आदेश सरकार द्वारा पारित नहीं किया जाता है तो हम सभी उग्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे
सभा में आये बागी बलिया के युवाओं में मुख्य रूप से। राकेश सिंह , अनीश सिंह, प्रखर शेखर सिंह , अभिषेक ब्रम्हचारी , रोहित सिंह , युवा नेता राघवेंद्र सिंह गोलू, सहित सैकड़ो पूर्वांचल के लोगो ने सुबह १० बजे से सायं ५ बजे तक धरने में साथ और सहयोग दिया।
इसकी अगुवाई पार्टी के मुख्य महासचिव श्यामजी त्रिपाठी ने की। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष सादात अनवर व दिल्ली प्रदेश मुख्य महासचिव गिरिजा शंकर सिंह के साथ सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिनकी सरकार और न्यायपालिका निम्नलिखित मांगे थी
1:- आचार्य नरेन्द्र निकेतन नई दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ इस्टेट का पुनः निर्माण कराया जाए|
2:- समाजवादियों , आचार्य नरेन्द्र देव, चंद्रशेखर के स्मृतियों को कायम रखने के लिए नरेन्द्र निकेतन को एक समाजवादी शोध केंद्र के रूप में विकसित किया जाए|
3:- समाजवादी जनता पार्टी (चंद्रशेखर) के कार्यालय को पूर्ववत स्थापित किया जाए|
4:- सरकारी विभागों और साजिशकर्ताओं के फर्जी दस्तावेज़ो के आधार पर नरेन्द्र निकेतन को ध्वस्त किए जाने की न्यायिक जांच की जाए|
5:- हरे भरे फलदार पेड़ जो गिराए गए है उनके स्थान पर दस गुना वृक्ष लगाए जाए और ध्वस्त किए गए समानों की क्षतपूर्ति की जाए|
Great content! Super high-quality! Keep it up! 🙂