जनता मोर्चा के अध्यक्ष ने शकूरबस्ती विधानसभा क्षेत्र के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया

प्रेस विज्ञप्ति: राष्ट्रवादी जनता पार्टी तथा जनता मोर्चा के अध्यक्ष के सौजन्य से शकूरबस्ती विधानसभा क्षेत्र के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. श्री अनिल भारती जी ने रानीबाग दिल्ली 34 में किया। जिसका आयोजन राष्ट्रवादी जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री जुगल किशोर चावला एवं शकूरबस्ती विधानसभा क्षेत्र के घोषित उम्मीदवार श्री बीरेंद्र चावला ने किया। उक्त अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी सरदार बलजीत सिंह, फ़िरोज आलम, भोला पोद्दार, मोहम्मद सदाक्कस, इंदुभूषण, नूरुद्दीन, जुगलकिशोर पोद्दार, समाजवादी जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी राजेश कुमार सिंह आदि अन्य नेतागण उपस्थित थे।
उक्त अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए जनता मोर्चा व राजपा अध्यक्ष श्री भारती ने कहा है कि हम 90 प्रतिशत उपेक्षित लोगों के लिये जातपात ,धार्मिक उन्माद से ऊपर उठकर समाजिक न्याय के लिए लड़ रहे हैं। मोर्चा सभी 70 सीटों चुनाव लड़ने का एलान कर चुकी हैं।
कई पार्टीयो को मिलाकर जनता मोर्चा का गठन किया गया है जिसमें कई पार्टियां शामिल है जिसके मुख्य महासचिव श्री गिरिजा शंकर सिंह जी है और मोर्चा के संरक्षक श्री श्याम जी त्रिपाठी जी है जो समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर के राष्ट्रीय महासचिव भी है।समाजवादी जनता पार्टी चंदशेखर प्रमुख सहयोगी पार्टी हैं।
सभा में उपस्थित लोगों ने यह संकल्प लिया कि अबकी बार दिल्ली में गरीबों की सरकार बनाना है.