विगत 4 महीनों से रुके हुए वेतन को भुगतान करने के संदर्भ में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समस्त संविदा शिक्षकों का बैठक।
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समस्त संविदा शिक्षकों का बैठक शनिवार दिनांक 31 अक्टूबर 2020 को भारत माता मंदिर परिसर पर हुई। बैठक में विगत 4 महीनों से रुके हुए वेतन को भुगतान करने के संदर्भ में पत्रक दिया गया।
संविदा शिक्षकों के साथ विश्वविद्यालय के मुखिया अनायास अन्याय कर रहे हैं विगत 4 महीनों से इस कोरोना काल में वेतन का भुगतान ना करना। मानवता को शर्मसार करने जैसा है। जबकि दिनांक 09 मई 2020 को हुए कार्यपरिषद की बैठक में शासनादेश को स्वीकार किया गया है जिसकी अध्यक्षता स्वयं कुलपति जी कर रहे थे कार्य परिषद की बैठक में मानक अनुसार वेतन भुगतान करने का भी निर्णय लिया जा चुका है। अब कुलपति स्वयं ही कार्य परिषद के आदेश का एवं शासनादेश का उल्लंघन कर रहे हैं जिससे अध्यापकों में रोष व्याप्त है।
इसके साथ ही गंगापुर परिसर के निदेशक प्रोफ़ेसर योगेंद्र सिंह के आदेशानुसार गंगापुर के संविदा शिक्षकों के द्वारा विश्वविद्यालय की वेबसाइट में अपलोड किये हुए ई कंटेंट को वेबसाइट से हटा दिया गया जबकि समस्त संविदा शिक्षकों के पास साक्ष्य के रूप में अपलोड किए हुए ई कंटेंट का स्क्रीनशॉट लिया जा चुका है। विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा किये गए इस कार्य की हम सभी शिक्षक घोर निंदा करते है।