समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर की कार्यकारिणी की बैठक में श्री श्यामजी त्रिपाठी को राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया
दिनांक 11 फरवरी 2021 को समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर की कार्यकारिणी की बैठक ,जवाहरलाल नेहरू नेशनल यूथ सेंटर , नारायण दत्त तिवारी भवन,219 दीनदयाल उपाध्याय मार्ग,नई दिल्ली मे सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य, राष्ट्रीय सचिव व वरिष्ठ समाजवादी साथी डॉक्टर राम बाबू सिंह ने किया ।
बैठक में स्वर्गीय कमल मोरारका जी व स्वर्गिय मिथिलेस कुमार सिंह जी को समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर के तरफ से भाव भीनी श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात, पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, सीमा पर शहीद होने वाले जवानों, किसान आंदोलन में शहीद होने वाले दर्जनों किसानों और 7 फरवरी को चमौली में आई प्राकृतिक आपदा में तबाही के दौरान 30 लोगों की मौत के प्रति दुःख व्यक्त करते हुए उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के आंतरिक चुनाव को संपन्न कराने के लिए राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी के रूप में श्री शब्बीर अहमद खान जी राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी नियुक्त करने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास किया गया तथा अगला राष्ट्रीय अधिवेशन पार्टी के संस्थापक व पूर्ब प्रधानमंत्री स्वर्गिय चंद्रशेखर जी के कर्म स्थली उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में करने का निर्णय लिया गया तथा समाजवादी जनता पार्टी (चंद्रशेखर) अपने केंद्रीय कार्यालय को नरेंद्र निकेतन इंद्रप्रस्थ स्टेट, नई दिल्ली-110002 से स्थानांतरित करने का राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिया गया।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने श्री श्यामजी त्रिपाठी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव किया जिसे रार्ष्ट्रीय कार्यकारिणी के उपस्थिति सदस्यों ने सर्व सम्मति से इस प्रस्ताव को स्वीकार कर किया और श्री श्याम जी त्रिपाठी को राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप अगले चुनाव तक अध्यक्ष के रूप में कार्य करने का निर्णय लिया।
उपस्थित सदस्यों ने फूल माला देकर कर ज़ोरदार स्वागत किया ।
गुजरात प्रदेश अध्यक्ष श्री रघुनाथ चार ने राजनैतिक आर्थिक प्रस्ताब प्रस्तुत किया जिसे श्री गिरिजा शकर सिंह, श्री प्रदीप गोपालकृष्णन आदि ने समर्थन करते हुए अपने विचार व्यक्त किया ।
कार्यकारिणी की बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर राम बाबू सिंह ने किया ।।
well of course, everyone loves to get rich but not everyone would love to do hard work.
wonderful issues altogether, you simply won a logo new reader. What could you recommend in regards to your publish that you simply made some days ago? Any sure? Tabina Jecho Taam
Pretty nice post. Thanks to Shaym Ji Tripathi as a president of Samajwadi Janata Party Chandrashekhar