NationOpinion ZoneReligion
Trending

समाजवादी नेता सादात अनवर ने ईद की खरीददारी नहीं करने की मुस्लिम समाज से की अपील।।


पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के करीबी लोगों में गिने जाने वाले समाजवादी नेता सादात अनवर ने मुस्लिम समाज से ईद की खरीददारी नहीं करने की अपील किया।

समाजवादी नेता ने अपने समाज को बिहारी एवम पूर्वांचल के मजदूरों कामगारों को इस अवसर पर मदद करने की वकालत करते हुए कहा कि ईद की खरीददारी नहीं करके यदि हम वो रकम ज़रूरत मंदो की मदद में खर्च कर दें तो बहुतों के घरों में खुशी लाई जा सकती है।

मूलतः बिहार के निवासी लेकिन दिल्ली में लगभग २५ वर्षों से सहपरिवार रह रहे सादात अनवर बिहारी एवम पूर्वांचल के मजदूरों एवम कामगारों के प्रति अतीभावुक दिखाई दिए और उन्होंने ने दिल्ली के मुसलमानों से विशेष आग्रह किया कि ईद की खरीददारी नहीं करके हम लोग इन कामगारों को वो राशि देदें तो बहुत बेहतर होता।

उन्होंने बताया कि २५ मई सोमवार को ईद का त्योहार है। हम सभी ने एक महीना #रोज़ा ( उपवास) रखा। ईद में हर वर्ष कपड़े, खाने -पीने का सामान और खुशबू की खरीददारी होती है। लेकिन इस वर्ष #कोरोनामहामारी में बहुत से लोग आर्थिक रूप से संकट में हैं। ऐसी स्थिति में हम सभी ने #ईद की #खरीददारी #नहीं करने का फैसला किया है।

उन पैसों को पड़ोस में या किसी ज़रूरतमंद को देकर किसी के घर में राशन य खाने का सामान मुहैया हो सकता है। ईद की खरीददारी नहीं करके यदि हम उन पैसों को महानगरों में रह रहे बिहार पूर्वांचल के #मजदूर #कामगारों को देदें तो और भी बेहतर होगा।

हम सभी के पास कपड़े हैं।उन पुराने कपड़ों से भी #ईद की नमाज़ पढ़ी जा सकती है लेकिन हमारी थोड़ी सी कोशिश से हमारे पड़ोसी की कुछ मदद हो जाएगी ।

इसलिए मैं भारत के #मुस्लिमसमाज से अपील करता हूं कि इस वर्ष ईद के अवसर पर खरीददारी नहीं करें और उन्ही पैसों को आर्थिक कमजोर लोगों तक पहुंचाएं ताकि किसी की मदद हो सके।
देशभर में सियासी समाजी मामलात में सक्रिय पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के शिष्य सादात अनवर ने सभी साथियों से लॉकडाउन का पालन करते हुए ईद की नमाज़ घर पर ही अदा करने और भीड़ बाज़ार से दूर रहने की अपील की ।

समाजवादी नेता ने कहा कि रमज़ान का महीना हम सभी के लिए बहुत अहमियत रखता है ऐसे में कोरोना महामारी से निजात पाने की दुआ कीजिए।

सबकी सेहत और खुशहाली के लिए रमज़ान की आखिरी घड़ी में दुआ करता हूं।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close