Diwali 2019: Whatsapp Messesges, Deepawali Messages, SMS Diwali greetings and Greetings for Diwali Celebration | Happy Diwali
Happy Diwali : आपको और आपके परिवारजनों को Thejanmat परिवार की ओर से महापर्व दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
|| ॐ गणेशाय नमः ||
खुशियों के इस पर्व दिवाली के अवसर पर माँ लक्ष्मीजी और श्री गणेश जी की कृपा से आपको कामयाबी, सुख, समृद्धि और शान्ति प्रदान हो।
शुभ दीपावली
इस तरह रोशन हो आपकी दिवाली ,
दिल का कोई कोना रहे ना खाली ,
हर पल खुशियां ही रहे आपके साथ
कभी दमान न हो खुशियों से आपका खाली।
खुशियां ही खुशियां हो आपके दामन में ,
हो ईश्वर की इतनी मेहरबानी ,
हमारी तरफ से आप सभी को ,
विश यू हैप्पी दिवाली ,
शुभ दिवाली
अंधेरों की हार हो ,
आए जीत की दिवाली ,
कष्टों का नाश हो ,
आए हर्षों की दिवाली ,
है हमारी दुआ उस माँ लक्ष्मी से ,
आपके लिए लाए खूब खुशियां ये दीवाली।
दीपक की ज्योति से आपको जीवन में उजाला मिले,
दिवाली की मिठाईयों से ज्यादा रिश्तो में मिठास बने,
इस दीपावली लक्ष्मी जी आपसे इतने खुश हो के,
हर दिन, हर पल, हर लम्हा आपका हर काम बने।
जलाओ दीप इतने ,
के कहीं अंधेरा ना रहे ,
मिले खुशियां आपको इतनी ,
कहीं गम का डेरा ना रहे ,
इस दिवाली बने हर बात आपकी ,
कोई भी काम आपका अधूरा न रहे।
पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो कांटो का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना
तमाम जहाँ जगमगाएगा
फिर से त्यौहार रोशनी का आया है
कोई तुम्हें हमसे पहले
ना देदे बधाई आपको
इसलिए पैगाम ए मुबारक
सबसे पहले हमने भिजवाया है।
धन की बरसात हो
मां लक्ष्मी का वास हो
संकटों का सर्वनाश हो
उन्नती का सर पे ताज हो
जगमग करे आपकी दीवाली इस तरह
खुशियों संग हमेशा आपका साथ हो।
अँधेरा हुआ दूर रैना के साथ,
उज्वल हुआ सवेरा दिवाली के साथ,
ज़रा आंखे खोल के देखिए एक संदेश आया है,
दिवाली की ढेरों शुभकानाऍ साथ लाया है।
इस तरह मानई जाए अबके दिवाली ,
रोशिनी के आगोश में छिप जाए रात काली ,
खुशियां इस कदर दामन थामे आपका ,
दिल का कोई कोना ना रह जाए खाली।
ना पटाखों की दिवाली हो ,
ना शराब जुए की दिवाली हो ,
चारो तरफ दीपक जलें ,
ये खुशियों की दिवाली हो ,
अँधेरे का नामो निशान ना रहे ,
इस कसर उज्वल आपकी दिवाली हो।
इस तरह जले दीप के ,
मुस्कुराती रहे दुनिया आपकी,
अंधेरों से उजाले की तरफ
चलती रहे दुनिया आपकी ,
इस दिवाली खुदा दे खुशियों की झोली आपको ,
साल दर साल खिलखिलाती रहे दुनिया आपकी।
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झूम के ये दिवाली
हर तरफ खुशियों का मौसम हो
एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान सें .
दिवाली पर्व है खुशियों का
उजालो का, लक्ष्मी का
इस दिवाली आपकी ज़िन्दगी खुशियों से भरी हो
घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो
“हैप्पी दिवाली”
Very descriptive article, I loved that a lot. Will there be a part 2