डिजिटल पेमेंट कितनी सफल
अधिक से अधिक ग्रामीण और शहरी लोग डिजिटल तकनीकों के साथ जुड़ेंगे। इससे छोटे और बड़े दोनों व्यापारियों को मुनाफा मिलेगा और देश में विकास कार्य में प्रगति होगी।
देश को विकास के रास्ते पर लाने के लिए मोदी सरकार ने डिजिटल पेमेंट की घोषणा कर दी है। कहा जा रहा है इस देश की तमाम आबादी कैशलेस होने के इ-पेमेंट के साथ जुड़ जायेगी।
कैशलेस से होने वाले फायदे-
1.ई पेमेंट सिस्टम का सबसे बड़ा फायदा है आपके पास भुगतान करने के लिए कैश न होकर सिर्फ ए टी ऍम या क्रेडिट कार्ड या फिर मोबाइल फोन ही होगा।
2.डिजिटल ट्रांसेक्शन की तरफ रुख करते हुए सरकार ने भारी मात्रा में ग्राहकों को कई जगहों पर छूट दी हुई है। जैसे रेलवे टिकट ,पेट्रोल पंप आदि।
3.कई एप ऐसे है जिनमे आपको ट्रांसेक्शन करते वक़्त कैशबैक की प्राप्ति होगी।
सरकार का कहना है कि इस योजना से देश की अर्थव्यवस्था बढ़ेगी।अधिक से अधिक ग्रामीण और शहरी लोग डिजिटल तकनीकों के साथ जुड़ेंगे। इससे छोटे और बड़े दोनों व्यापारियों को मुनाफा मिलेगा और देश में विकास कार्य में प्रगति होगी।
आइये देखते इस मामले में जानकारी और आंकड़े क्या कहानी बयां करते है।
सूत्रों में मुताबिक़ मिली ग्रहमंत्राल्या की जानकारी से पता चला है कि वर्ष 2018 में मोबाइल फोन और का प्रयोग कर वित्तीय धोखाधड़ी के मामले निरंतर बढ़ते जा रहे है। विशेष रूप से डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड और ई वॉलेट के उपयोग के जरिये धोखाधड़ी के मामले में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसलिये लोग अब कैशलेस होने से ज़रा कतराने लगे है।
सरकार द्वारा वाराणसी के मिस्रपुर गाँव को एक वक्त पर कैशलेस घोषित कर दिया गया था लेकिन बदलते वक्त के साथ यह गाँव फिर नक़दी पर आ गया क्योंकि लोगो का कहना था कि हर बार भुगतान के बाद का भुगतान शुल्क व्यापार में मुनाफ़े को कम कर देता है। अखिल भारतीय व्यापारी संघ ने इस शुल्क को सीधा बैंकों से देने की अपील की है।
इस मामले में जर्नल सेकेट्री सीएआईटी प्रवीण खण्डेवाल का कहना है देश में डिजिटल पैमेंट तभी सफल हो सकती है अगर ट्रांसेक्शन शुल्क को हटा दिया जाये।
30 दिसंबर 2016 को श्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर में भीम एप शुरू किया।उन्होंने देशवासियों को विश्वास दिलाया इस एप के उपयोग से देश को विकास के साथ डिजिटल होने में भी मदद मिलेगी ।
लेकिन खबरों की माने तो मध्यप्रदेश के शिवपुरी गाँव में इस एप से लोगो को लाखों तक का चूना लग चुका है।
डिजिटल भुगतान में जिस तरह धोखाधड़ी की खबरे आ रही है। यह बताना मुश्किल है कि आम जनता को इससे कितना मुनाफा हुआ है। देश को डिजिटल होने में अभी कितना समय लगेगा इसके संधर्ब में भी कुछ नही कहा जा सकता लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले समय में भारत भी जल्द एक डिजिटल देश की श्रेणी में आ जायेगा।