Press Release

जनसरोकार मंच की पहली कार्यशाला भिलाई छत्तीसगढ में आयोजित हो रही है

दलगत राजनीती से ऊपर उठकर जनता से जुडे सवालों पर सभी वर्गों एवं विचारों वाले संगठनों में समन्वय स्थापित कर राष्ट्र निर्माण में टीम इन्डिया के रुप में कार्य करने पर संवाद एवं चिंतन करना है

प्रेस विज्ञप्ति भिलाई | जन सरोकार पर आधारित कार्यशाला का आयोजन 17 नवम्बर रविवार के दिन प्रात: 11.30 बजे से भिलाई (छत्तीसगढ ) स्थित अमित पार्क इंटरनेशनल होटल में जनता से जुडे मुद्दों पर समन्वय स्थापित करने वाली संस्था जन सरोकार मंच, देश के निष्पक्ष पत्रकारों के समूहों का संगठन नेशनल यूनीयन ऑफ जर्नलिस्ट (NUJI) तथा छत्तीसगढ की निर्भिक और बेबाक आवाज़ #छत्तीसगढआजतक ( पाक्षिक पत्रिका ) के संयुक्त तत्वधान में किया जा रहा है !


इस कार्य शाला का उद्द्देश्य दलगत राजनीती से ऊपर उठकर जनता से जुडे सवालों पर सभी वर्गों एवं विचारों वाले संगठनों में समन्वय स्थापित कर राष्ट्र निर्माण में टीम इन्डिया के रुप में कार्य करने पर संवाद एवं चिंतन करना है !

उक्त कार्य शाला में शामिल होने के लिए लगभग 15 राज्यों के कलमकार और जन सरोकार पर लिखने पढने बोलने और चिंतन करने वाले बुद्धिजीवी इस्पात नगरी भिलाई पहुँच रहे हैं उनमे देश के प्रसिद्ध पत्रकार एन के सिन्ह , अशोक मलिक , मनोहर सिन्ह, अमलेश राजू समेत विभिन्न दलों ,धर्मों ,बिरादरियों ,जातियों तथा क्षेत्रों के प्रतिनिधि हैँ !

साथ ही छत्तीसगढ एवं विशेषकर भिलाई के जन प्रतिनिधि ,प्रशासनिक अधिकारी ,धर्म गुरु तथा सियासी समाजिक संगठनों के ज़िम्मेदार भी अपनी उपस्तिथी दर्ज कराकर समाज मे कटूता नफरत को कम करने और भाई चारा ,सहयोग एवं सहयोग के माध्यम से जन सरोकार के मुद्दे पर अपने अपने दलों में रहते हूए मिलकर राष्ट्र हित में काम करने की अनोखी पहल करेंगे !

कार्य शाला के स्वागता अध्यक्ष प्रभूनाथ बैठा, मीडीया संचालक लखन वर्मा, मंच संचालक बिजय कश्यप होंगे !कार्यशाला के पश्चात मिडीया से रूबरू होंगे जन सरोकार मंच के सन्योजक एवं पूर्व प्रधान मंत्री चन्द्रशेखर के शिष्य #सादातअनवर !

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close