JANMATKuch KhasNation
Trending

जानिए ट्रैफिक के किस नियम को तोड़ने पर होगा कितने का चालान।

ख़बरों के मुताबिक गुरुग्राम में एक ऑटो चालक का 32500 रुपये का चालान कटा है । फरीदाबाद में एक बुलेट चालक का 41000 रुपये का चालान कटा है। दूसरी ओर गुरुग्राम में एक ट्रैक्टर चालक का 59 हजार रुपये का चालान कटा। वही गुरुग्राम में ही ट्रेफिक पुलिस द्वारा एक स्कूटी चालक का 23 हजार रुपये का चालान हुआ.

जैसा कि आप सब जानते ही है कि सरकार द्वारा देश भर में 1 सितम्बर से यातायात के नए नियम लागू कर दिए गए है जिसमे जुर्माने की राशि को पहले से बहुत अधिक बढ़ा दिया गया है। जिसके चलते आम जनता बहुत ही परेशान रहने लगी है।

1 सितम्बर के बाद देश भर में एक एक वाहन का हज़ारो का चालान काटा गया। जिससे देश के आम लोगों में कहीं खौफ तो कहीं हाहाकार मच गया है। ख़बरों के मुताबिक गुरुग्राम में एक ऑटो चालक का 32500 रुपये का चालान कटा है । फरीदाबाद में एक बुलेट चालक का 41000 रुपये का चालान कटा है।

दूसरी ओर गुरुग्राम में एक ट्रैक्टर चालक का 59 हजार रुपये का चालान कटा। वही गुरुग्राम में ही ट्रेफिक पुलिस द्वारा एक स्कूटी चालक का 23 हजार रुपये का चालान हुआ.

ये तो सिर्फ कुछ उदाहरण भर हैं. 20 हजार रुपये से कम वाले चालान तो बहुत हैं. सूत्रों द्वारा दी गयी जानकारी से पता चला है कि भुवनेश्वर में भी एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर पर 47,500 रुपये का जुर्माना (Traffic Challan) लगाया गया. इसलिए आप सब भी एक बार संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicles Act) के जुर्माने की राशि फिर पढ़ लें ताकि बाद में आपको पछताना ना पड़े।

ये है यातायात के नियमों की नई चालान लिस्ट :

अपराधपहले चालान/जुर्माना अब चालान/ जुर्माना
सामान्य100 रुपए500 रुपए
रोड रेगुलेशनल नियम का उल्लंघन100 रुपए500 रुपए
अथॉरिटी के आदेश की अवहेलना500 रुपए2000 रुपए
अनाधिकृत गाड़ी बिना लाइसेंस चलाना1000 रुपए5,000 रुपए
बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना500 रुपए5,000 रुपए
अयोग्यता के बावजूद ड्राइविंग500 रुपए10 हजार रुपए
ओवरसाइज वाहनकुछ भी नहीं5 हजार रुपए
ओवर स्पीडिंग400 रुपए1000 रुपए
खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाना1000 रुपए5 हजार रुपए तक
शराब पीकर गाड़ी चलाना2 हजार रुपए10 हजार रुपए
रेसिंग या तेज गति से गाड़ी चलाना500 रुपए  5 हजार रुपए
बिना पर्मिट के गाड़ी चलाना5 हजार रुपए तक 10 हजार रुपए तक
एग्रीगेटर्स (लाइसेंस कंडिशन का उल्लंघन)कुछ भी नहीं 25 हजार रुपए से 1 लाख रुपए तक
ओवरलोडिंग2 हजार रुपए और 1000 रुपए प्रति टन अतिरिक्त20 हजार रुपए और 2 हजार रुपए प्रति टन अतिरिक्त
पैसेंजर की ओवर लोडिंगकुछ भी नहीं1 हजार रुपए प्रति पैसेंजर
सीट बेल्ट100 रुपए 1,000 रुपए
दोपहिया पर ओवर लोडिंग100 रुपए2 हजार रुपए और तीन महीनों के लिए लाइसेंस रद्द
हेलमेंट ना पहनने पर100 रुपए1000 रुपए और तीन महीनों के लिए लाइसेंस रद्द
इमजेंसी वाहनों को रास्ता ना देने परकुछ भी नहीं10 हजार रुपए
बिना इंश्योरेंस गाड़ी चलाने पर1000 रुपए2 हजार रुपए
नाबालिक द्वारा अपराध होने परकुछ भी नहींगार्जियन/ओनर को दोषी माना जाएगा।
25 हजार रुपए तक का जुर्माना और तीन साल तक की जेल हो सकती है।
नाबालिग को जेजे एक्ट के तहत लाया जा सकता है। वाहन का रजिस्ट्रेशन रद्द हो सकता है। 
दस्तावेजों को लगाने के लिए अधिकारियों की शक्तिकुछ भी नहींड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जा सकता है
अधिकारियों द्वारा होने वाले अपराध परकुछ भी नहींकिसी भी सेक्शन के तहत दोगुना जुर्माना

सरकार द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन के जुर्माने की राशि को बढ़ाने का सीधा मक़सद सड़क हादसों को कम करना है इसलिए हमे सरकार के इस फैसले को गलत नहीं ठहराना चाहिए।

आज के समय में सबसे अधिक सड़क हादसे दुपहिया वाहनों से होते है क्योकि आज बहुत कम लोग है जो इन वाहनों को चलाते समय हेल्मट का प्रयोग करते है।

ऐसे ही बहुत से और लोग है जो सड़क पर लगी ट्रेफिक लाइटस को भी अनदेखा करके निकलते है जिससे वे अपने साथ साथ दुसरे की ज़िन्दगी को भी खतरे में दाल देतें है। बहुत से लोग है जो ट्रेफिक लिटस के मतलब को अभी तक नहीं जानते है। इसलिए इन लिटस का मतलब जानना भी अति आवश्यक है।

1.लाल रंग
आपको बता दें कि लाल रंग की गति अन्‍य रंगों के मुकाबले सबसे तेज होती है। कितनी भी दूरी हो इस रंग को बहुत आसानी से देखा जा सकता है। इसलिए ट्रेफिक सिग्‍नल में लाल रंग का प्रयोग न केवल आपको रोकने के लिए किया जाता है बल्कि यह इस बात का भी संकेत देता है कि आपके आगे खतरा है। इस बात को ध्यान में रखे कि जब भी सिग्नल में लाइट लाल रंग की दिखे को अपने वाहन को रोक दें।

2.पिला रंग
पीला रंग आपको निर्देशित करता है आप अपनी उर्जा को समेट कर तैयार हो जायें। सिग्‍नल पर जब भी पिले रंग की लाईट जलती है तो उसका मतलब यही होता है कि आप अपने वाहन के इंजन को स्‍टार्ट रखना है और धीमे -धीमे आगे बढ़ते रहना है।

3.हरा रंग
आपको बता दें कि हरा रंग खतरे के बिलकुल विपरीत होता है। जैसा कि लाल रंग का प्रयोग वाहनों को रोकने के लिए किया जाता है ठीक उसी प्रकार हरे रंग का प्रयोग वाहनों को आगे बढ़ने के लिए किया जाता है।

अब जानते है सड़क दुर्घटना से बचने के लिए वाहन चलाते समय किन बातों का खासा ध्यान रखना चाहिए।

आपको बता दें कि यदि आप बच्चो को वाहन पर बैठाकर चलते है तो आपकी वाहन गति 20 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा ही होनी चाहिए ताकि आपके वहां पर आपका पूरा नियंत्रण हो।

दुपहिया वाहन का इस्तेमाल करते समय आपको ISI मार्का का हेलमेट ज़रूर पहनना चाहिए। इससे आपके दो फायदे हो सकते है एक तो आप भारी चालान के शिकार होने से बचेगें और दूसरा दुर्घटना आदि के समय आप सर की चोट से बचे रहेगें।

सड़क पर किसी भी वाहन को ओवरटेक करने से पहले यह पूर्णता सुनिश्चित कर लें कि आपके वाहन के लिए आगे रास्ता है या नहीं। जबतक पूर्ण रूप से सुरक्षित रास्ता न मिल जाये तब तक ओवरटेक की गलती न करें । आगे – एवम पीछे से जब कोई वाहन न आता दिखे तभी आप धीमी रफ्तार से चल रहे वाहन को सूचित करते हुए ओवरटेक करे।

इस बात का ध्यान रखें कि वाहन चलाते समय दाहिने साइड शीशे में पीछे से आने वाली गाड़ी पर भी नज़र रहे ताकि जब कोई आपको क्रॉस/ओवरटेक करे तो आप चौकन्ने हो जाये और किसी भी होने वाली दुर्घटना से खुद को बचा लें।

जितना हो सके अपनी लेन में चलें। हाइवे पर स्पीड लेन या दाहिने की लेन पर वाहन बिल्कुल न चलाएं। और यदि सड़क सिंगल हो तो अपने वाहन को बाएं ओर ले जाएं।

सड़क पर बाइक चलाते वक्त निगाहे सड़क पर सीधी हो और इस बात का ख़ास ध्यान कि मोबाइल फोन का उपयोग न करे बल्कि फोन आने पर वाहन को एक तरफ बात करे। वाहन की सर्विस बराबर कराते रहे और ब्रेक हमेशा सही रखें।

वाहन सहित सड़क पार करते वक़्त साइड के शीशे से सुरक्षित हो जाये और इंडिकेटर चालू रखे। हो सके तो अपने वाहन बाएं तरफ खड़ा करके रोड खाली होने का इंतज़ार करे और फिर अपना रास्ता लें। हर किसी वाहन के ठीक पीछे बिल्कुल न चले बल्कि काफी दूरी बनाकर चले। ताकि किसी भी दुर्घटना से हानि ना हो।

आप सड़क पर हमेशा चौकन्ने होकर ही वाहन चालाएँ और किसी भी प्रकार का नशा वाहन चलाते वक्त बिल्कुल न करे एवम भर पेट भोजन और आधी नींद में भी सड़क पर वाहन ना चलाएं।

आपको बता दें कि रात में वाहन चलाते वक्त विशेष सावधानी बरतें और हेड लाइट,इंडिकेटर बिल्कुल सही रखे ।सामने से आने वाले वाहन की हेडलाइट आपके आंखों पर पड़ने से एकदम अंधेरा छा जाएगा अतः विशेष सावधानी पूर्वक ही वाहन चलाये। रात हार्न के बदले डिपर का प्रयोग करे। हो सके तो चमकदार कपड़े पहने ताकि कोई भी वाहन आपको आसानी से देख ले।

सरकार द्वारा बढ़ाए गए जुर्माने से अपनी जेब को सुरक्षित करने के लिए अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन पेपर,ड्राइविंग लाइसेंस,वाहन इन्सुरेंस, प्रदूषण प्रमाण पत्र हमेशा लेकर चले। ताकि आपके चेहरे पर मुस्कराहट बनी रहे।

अपने वाहन पर पीछे बैठने वाले व्यक्ति को सही तरीके से बैठाए। वहीं अगर दोपहिया हो तो पीछे बैठे व्यक्ति को भी हेलमेट पहनाए। यदि महिला बैठी हो तो उसे अपनी साड़ी व् दुप्पटे का खासा ख्याल रखना चाहिए। कईं बार दुपहिया पर यात्रा करते समय महिलाओं का दुपट्टा वाहन के पहिये में फस जाता है और एक बड़ी दुर्घटना न चाहते हुए भी हो जाती है।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close