कमल मोरारका जी छोटे से छोटे कार्यकर्ता के लिए शक्तिपुंज थे- समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर
समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर द्वारा श्री कमल मोरारका के निधन पर पार्टी के केंद्रीय कार्यालय नरेंद्र निकेतन इंद्रप्रस्थ इस्टेट पर शोक श्रधांजलि सभा का आयोजन कर के श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।।
शोक सभा मे राष्ट्रीय महासचिव श्री श्यामजी त्रिपाठी ने मोरारका जी के बहु आयामी व्यक्तित्व को विस्तार से बताते हुए उन्हें समाजवादी लोगो का शुभचिंतक एवं हर प्रकार का सहयोगी बताया। उनके निधन से केवल सजपा चंद्रशेखर की क्षति नही हुई है बल्कि समाजवादी विचारधारा में विस्वाश रखने वालों का एक परम सहयोगी बिछड़ गया।
वे पार्टी के छोटे से छोटे कार्यकर्ता के लिए शक्तिपुंज थे ।
पार्टी के अन्य पदाधिकारी दिल्ली के मुख्य महासचिव गिरिजा शंकर सिंह प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी , रोहित चौधरी, दीवान सिंह, सब्बीर खान तथा अन्य समाजवादी साथियों ने यह महसूस करते हुए कहा कि हमने केवल अध्यक्ष नही बल्कि एक अपना अभिवावक खोया है।
समाजवादी विचारधारा को स्वर्गीय कमल मोरारका जी ने न केवल आजीवन आत्मसात किया बल्कि समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाने का कार्य किया वह अद्वितीय है उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से प्रेरणा लेकर समाजवादी आंदोलन को आगे चलाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी उक्त विचार समाजवादी जनता पार्टी ने दिवंगत राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री कमल मोरारका जी के श्रद्धांजलि सभा को नरेंद्र निकेतन स्थित कार्यालय में संबोधित करते हुए व्यक्त किया उन्होंने कहा कि मोरारका जी ने उद्योगपति परिवार के होते हुए गांधीवादी समाजवादी विचारधारा और मूल्य के स्थापना के लिए आजीवन समर्पित रहे और चंद्रशेखर जी की सरकार में केंद्रीय मंत्री तथा राज्यसभा सदस्य के रूप में राजनीति में मूल्यों सिद्धांतों एवं नैतिकता को स्थापित करने में अपना अमूल्य योगदान दिया चंद्रशेखर जीके देहावसान के पश्चात जब चंदशेखर जी के अधिकांश साथियों ने पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टियों का दामन थाम लिया मोरारका जी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पार्टी को पुनर स्थापित एवं संगठित करने का प्रयास किया वैचारिक रूप से समाजवादी विचारधारा को मजबूत करने का निरंतर अपने लेखों भाषण तथा संगठन स्तर पर अभियान चलाया उन्होंने उनके प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पूंजीवाद के इस दौर में पार्टी और समाजवादी विचारधारा को जीवित रखना चुनौतीपूर्ण कार्य है इसे हम सबको मिलजुल कर पार्टी के संगठन को मजबूत करना की वर्तमान में के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी इस अवसर पर पार्टी के पदाधिकारियों ने उनकी सादगी सज्जनता और विचारों के प्रति मजबूती का स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने चंद्रशेखर जी के बाद पार्टी के विरासत को बनाए रखा उनके निधन से हुई पार्टी को जो क्षति हुई है उसकी पूर्ति कठिन है।
इस अवसर पर अशोक चौधरी ने मोरारका जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश संकट की घड़ी में मोरारका जी का जाना अत्यंत दुखद एवं कष्टकारी है उनके विचारों और मूल्यों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है पार्टी के उत्तर प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राजेश नंद ने कहा कि उद्योगपति होते हुए भी जिस सादगी और सज्जनता और विनम्रता के साथ वह सामान्य जन से मिलते थे वह समाजवादी विचारधारा और व्यक्तित्व का ही प्रभाव था उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी विचारधारा और व्यक्तित्व से प्रेरित होकर पार्टी को मजबूत करने का संकल्प दोहराया पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने भी मुरारका जी को श्रद्धांजलि अर्पित की सभी वक्ताओं ने मुरारका जी के चित्र पर माल्यार्पण कर 2 मिनट का मौन रखकर शोक श्रद्धांजलि अर्पित किया।