Politics, Law & Society
Trending

धार्मिक कट्टरता के विरोध में कैंडिल मार्च निकालने पर राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के अध्यक्ष प्रताप चन्द्रा गिरफ्तार

राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के अध्यक्ष प्रताप चन्द्रा के नेतृत्व में कट्टरता के विरोध और फ़्रांस के समर्थन में लखनऊ में हजरतगंज स्थित कस्मंडा हाउस से गाँधी प्रतिमा तक कैंडिल मार्च निकाला गया जिसमें पार्टी कार्यकर्ता सहित शहर के तमाम बुद्धिजीवी, समाजसेवी शामिल हुए। अध्यक्ष प्रताप चन्द्रा नें कहा कि किसी भी सभ्य समाज में कट्टरपन की कोई जगह नहीं होती, ऐसे में फ़्रांस के चर्च से प्रार्थना करके निकलते हुए 3 निर्दोष लोगों को इस्लाम के नारे के साथ मार देने का विरोध होना ही चाहिए इसीलिए क्लीन पोलिटिक्स और सभ्य समाज की हिमायती राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के नेतृत्व में कैंडिल मार्च निकाला गया है।

सबसे बड़ा सवाल तो ये है कि कार्टून बनाने का अधिकार नहीं है किसी को तो किसी को गर्दन काटने का अधिकार कहाँ से मिल गया। प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह नें कहा कि सभी धर्मों में इंसानियत को सबसे ऊपर रखा गया है फिर ऐसे में कोई चित्र, कार्टून या के लिए इंसानों का गला रेत कर मार डालने को जायज नहीं ठहराया जा सकता है और न ही कोई सभ्य समाज ऐसी हरकत बर्दाश्त करेगा।

ऐसे निर्दोषों की निर्मम हत्या सभ्य समाज को न सिर्फ डराती है बल्कि उस धर्म के लोगों को बदनाम भी करती है इसके बावजूद कई इस्लामिक मुल्कों द्वारा इस घटना का समर्थन करना निंदनीय और अफसोसजनक है। विदित हो कि फ़्रांस में जिसनें कार्टून बनाया उसे तो बेरहमी से क़त्ल किया ही, दूसरे दिन चर्च से प्रार्थना करके लौटते हुए तीन निर्दोष लोगों को भी गला रेत कर बेरहमी से मार डाला, ऐसी कट्टरपन की घटनाएँ दिन प्रतिदिन किसी न किसी देश में बढती ही जा रही हैं जिससे समाज में भी व्याप्त होता जा रहा है जो किसी भी सूरत में किसी भी सभ्य समाज के लिए ठीक नहीं है इसलिए ऐसे कामों की भरपूर भर्त्सना करनी ही चाहिए वर्ना सभ्य समाज की कल्पना तो दूर जंगल राज में बदल जायेगा समाज।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close