नरेन्द्र निकेतन की जमीन को कब्जा करने के होड़ में आचार्य नरेन्द्र निकेतन को जमींदोज करवा दिया ?
14 फरवरी 2020 का दिन जब सारा विश्व वैलेनटाइन डे मना रहा था उसी दिन भारतीय समाजवाद के जनक आचार्य नरेन्द्रदेव के नाम पर पूर्व प्रधानमंत्री युगपुरुष चंद्रशेखर जी के द्वारा स्थापित आचार्य नरेन्द्र निकेतन इंद्रप्रस्थ एस्टेट नई दिल्ली पर बुलडोजर चल रहा था ।
अब जब 2 साल से अधिक का समय बीत गया है और आचार्य नरेन्द्र निकेतन पर केंद्रीय लोक निर्माण विभाग(cpwd )का बोर्ड लग गया है ।इसी दौरान प्रधानमंत्री को संबोधित एक पत्र सोसल मीडिया पर घूम रहा है। इस पत्र जिसमे श्री रमेश प्रसाद शर्मा जी जो भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्मारक प्रतिष्ठान भिलाई छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष है जिन्होंने बेहद ही गम्भीर आरोप उन लोगो पर लगाया है जो अपने आप को युगपुरुष चंद्रशेखर का अति करीबी बताते घूमते है। श्री रविन्द्र मनचंदा और श्री एच एन शर्मा के ऊपर जिन लोगों ने अपनी व्यक्तिगत हितों को साधने के लिए और आचार्य नरेन्द्र निकेतन की जमीन को कब्जा करने के होड़ में आचार्य नरेन्द्र निकेतन को जमींदोज करवा दिया ।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से आर पी शर्मा ने नरेन्द्र निकेतन प्रकरण पर सीबीआई के माध्यम से जांच कराने की मांग की है ।
श्री आर पी शर्मा ने दी जनमत प्रतिनिधि से कहा कि अगर प्रधानमंत्री कार्यालय से इस पर कारवाई नही होती है तो वो देश के सभी समाजवादियों से आह्वान करके एक तिथि निर्धारित कर के आरोपियों के ख़िलाफ़ दिल्ली में आंदोलन की शुरुआत करेंगे व प्रधानमंत्री कार्यालय से समय लेकर अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ प्रधानमंत्री महोदय से मुलाक़ात करेंगे।