पेप्सिको मामले में किसानों की गुहार कहा, केस को वापिस ले केंद्र और गुजरात सरकार
किसानों की मांग है कि गुजरात सरकार उन पर से ये 1 करोड़ का मामला हटाए नही देश भर में पेप्सिको के उत्पादनों का बहिष्कार करने के लिए आंदोलन शुरू हो जाएगा।
हाल ही में अमरीकी पेप्सिको इंडिया ने गुजरात के आलू किसानों पर एक विशेष किस्म के आलू की अवैध बिक्री और बुआई का मामला अदालत दर्ज करवाया है । कम्पनी का कहना है कि किसान बिना उनकी इजाज़त के इस विशेष किस्म के आलू बुआई और बिक्री नही कर सकते।
जिसके चलते कम्पनी ने गुजरात के आलू किसानों पर अहमदाबाद अदालत में करोड़ों का मामला दर्ज करवाया।
जवाब में गरीब किसानों ने राज्य एवं केंद्र सरकार से अपने हक़ के लिए गुहार लगाई है।
सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि ”राष्ट्रीय किसान परिषद गुजरात” ने प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया के जरिये केंद्र और गुजरात सरकार से किसानों पर से मामला वापिस लेने की बात कही है।
किसान संगठन का कहना है कि अगर गुजरात सरकार पेप्सिको कम्पनी के मामले को किसानों पर से नही हटाएगी तो डॉ०प्रवीण भाई तोगडीयाजी द्वारा स्थापित राष्ट्रीय किसान परिषद की ओर से देश भर में पेप्सिको कम्पनी के सभी उत्पादों का बहिष्कार करने के लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन चलाया जायेगा।
किसानों ने कहा है कि पेप्सिको उनपर 1 करोड़ रुपए का केस करके देश के किसानों को विदेशी कम्पनियो का ग़ुलाम बनाया जा रहा है।
भारत में किसान उत्पादन के लिए स्वतंत्र है उसे इसके लिए बाध्य नही किया जा सकता।
किसानों की मांग है कि गुजरात सरकार उन पर से ये 1 करोड़ का मामला हटाए नही देश भर में पेप्सिको के उत्पादनों का बहिष्कार करने के लिए आंदोलन शुरू हो जाएगा।
अब देखना यह होगा कि सरकार किसानों की मांगो को कब तक अनसुना करती है। देश में वैसे ही किसान बहुत सी मुश्किलों से जूझ रहा है। किसानों ये गुहार अब क्या रंग दिखाएगी ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा।
अब देखना ये होगा कि किसानों की मांग को कब तक अनसुना किया जाता है।