दिल्ली दंगे से प्रभावित लोगों के आर्थिक अवं क़ानूनी सहयोग
दिल्ली दंगे से प्रभावित लोगों के आर्थिक अवं क़ानूनी सहयोग करने हेतु इंडियन नेशनल लीग ( INL ) का तीन दिवसीय प्रतिनिधि मंडल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर मोहम्मद सुलेमान की अध्यक्षता में उत्तर पूर्वी दिल्ली के, शिव विहार ,चंदू विहार ,गोकुलपुरी ,भजनपुरा ,कर्दमपुरी ,मुस्तफाबाद इत्यादि स्थानों का दौरा कर पीड़ित लोगों अवं प्रभावित परिवारों से मिला
नई दिल्ली – 06 मार्च 2020
दिल्ली दंगे से प्रभावित लोगों के आर्थिक अवं क़ानूनी सहयोग करने हेतु इंडियन नेशनल लीग ( INL ) का तीन दिवसीय प्रतिनिधि मंडल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर मोहम्मद सुलेमान की अध्यक्षता में उत्तर पूर्वी दिल्ली के, शिव विहार ,चंदू विहार ,गोकुलपुरी ,भजनपुरा ,कर्दमपुरी ,मुस्तफाबाद इत्यादि स्थानों का दौरा कर पीड़ित लोगों अवं प्रभावित परिवारों से मिला । प्रतिनिधि मंडल ने गुरु तेग बहुदूर अल-हिन्द और अलशिफा अस्पताल में भी जाकर घायल मरीज़ों से मुलाक़ात की अवं पाया कि दंगा प्रभावित छेत्रों में दुकानों ,मकानों ,कारखानों ,गाड़ियों ,मस्जिदों एवं मज़ार को बड़े पैमाने पर सुनियोजित ढंग से जलाया गया है । जिस में सरकारी आंकड़े के मुताबिक़ 53 लोगों कि मृत्यु सैंकड़ों ज़ख़्मी ,एवं बहुत सरे लोग लापता बताये जाते हैं । दंगाइयों ने जहाँ एक तरफ घर बार लूटा एवं जलाया वहीँ मस्जिदों को भी आग के हवाले किया ।
इंडियन नेशनल लीग ( INL ) के प्रतिनिधि मंडल से अपने दो पुत्रों को दंगे में खो देने वाले बाबू भाई ने बताया कि दिल्ली पुलिस पूरे मामले में मूक दर्शक बनी रही । अस्पताल में ज़िन्दगी और मौत से लड़ रहे संजीव ,मोहम्मद फैज़ान ,सोनू ,सैफ अली ,ज़ुल्फ़िक़ार ,मोहम्मद दिलावर ,मोहम्मद दानिश और मोहम्मद सदाक़त, ने दंगाइयों की गोली खाकर भी संयम का परिचय देते हुए दंगे की न्यायिक जाँच एवं इन्साफ की गुहार लगाई । दंगाइयों की प्रताड़ना की शिकार शबाना प्रवीण ने अपनी दृढ़ता का परिचय देते हुए हार नहीं माना और दंगा के दौरान ही एक पुत्र को जन्म देकर उसका नाम “आज़ाद ” रखा ।
INL टीम ने तीन दिवसीय दौरे में यह पाया की उक्त दंगा सुनियोजित एवं प्रायोजित था जिसमे ,दिल्ली पुलिस की स्थिति संदिग्ध है ,सरकारी मिशनरियां पूरी तरह से असफल हैं । पीड़ितों को मिलने वाली सरकारी सहायता अप्रयाप्त है साथ ही गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा पीड़ितों को दी जाने वाली सहायता एवं सहयोग को और भी बेहतर तरीके से किये जाने की आवशकता है । INL के प्रतिनिधि मंडल में पी सी कुरील ,मोजम्मिल हुसैन ,रफ़ी अहमद ,कमर अली ,आसिफ अंज़र ,फ़ारूक़ मल्लिक ,अनवर सादात ,फिरोज मुज़फ्फर ,मोहम्मद रशीद इत्यादि लोग शामिल थे । INL ने ज़ख़्मी लोगों को तत्काल आर्थिक सहयोग देकर प्रभावितों के पुनर्वास की योजना बनाई है ।
रफ़ी अहमद
अध्यक्ष ,,दिल्ली प्रदेश इनल
मोबाइल -9891168389