किसानों का 27 मई 2020 को राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस- अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव अतुल कुमार अनजान
देश के किसानों का 27 मई को राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस… देश बढ़ते हुए कृषि लागत दर महंगे खाद , कीटनाशक, बीज एवं डीजल के दामों के बढ़ोतरी के चलते खरीफ की फसल की बुवाई किसानों के लिए भारी आफत की तौर पर आ पड़ी है l करोना वायरस के इस दौर में रबी की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य तो दूर बाजार में उन्हें औने पौने दामों पर बेचना पड़ा l
करोना महामारी के चलते फलो, सब्जियों , दलहन तिलहन को बाजार के अंदर लागत दर से नीचेबेचने पर मजबूर होना पड़ा।
इस बात को ध्यान में रखकर देश के 200 किसान संगठन अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के तहत राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन खेत, खलिहान , गांव ,सड़कों पर करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव अतुल कुमार अनजान ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चार किस्तों में जारी 20 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज में किसानों और ग्रामीण किसानों , खेत मजदूरों, ग्रामीण भारत के लिए कुछ नहीं बल्कि राहत के नाम पर किसानों पर कर्ज लादा जा रहा है। जरूरत इस बात की है कि किसानों के ऊपर सहकारी, सरकारी और निजी साहूकारों के कर्जा माफ किया जाए।
खरीद के लिए अत्यंत कम दामों पर बीज , खाद , कीटनाशक की सप्लाई की जाए। जीरो परसेंट पर किसानों को बैंक से कर्ज लेने की राहत दी जाए एवं डीजल के दाम दस रूपए प्रति लीटर से अधिक ना हो।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में निधि को बढ़ाकर ₹18000 प्रति वर्ष किया जाए। उपरोक्त मांगों को लेकर सारे देश के गांव में किसान अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे एवं इन मांगों की की आवाज उठाते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए प्रदर्शन आयोजित कर ब्लॉक, तहसील ,जिला स्तर पर तथा राज्य के मंत्रियों को प्रधानमंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन भी देंगे।