सेल-बीएसपी के यूआरएम व आरएसएम ने रेल्स के उत्पादन में बनाये नए रिकॉर्ड एसएमएस 3 ने भी किया रिकॉर्ड उच्चतम कास्ट स्टील का उत्पादन
कोविड से उत्पन्न बाधाओं पर विजय पाते हुए माह जुलाई 2020 में अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन का नया रिकॉर्ड दर्ज किया।
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल, स्टील मेल्टिंग शॉप 3 और रेल व स्ट्रक्चरल मिल तथा संबंधित विभागों ने कोविड से उत्पन्न बाधाओं पर विजय पाते हुए माह जुलाई 2020 में अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन का नया रिकॉर्ड दर्ज किया।
प्लांट के यूनिवर्सल रेल मिल ने जुलाई 2020 में यूटीएस 90 प्राइम रेल के 56,011 टन का सर्वोच्च मासिक उत्पादन दर्ज किया है, यह विगत जनवरी 2020 में 55,581 टन के पिछले रिकॉॅर्ड को तोड़ते हुए बनाया गया। इसी प्रकार जुलाई 2020 में भारतीय रेल के लिए यूनिवर्सल रेल मिल ने 52,648 टन लंबी रेल का लोडिंग कर एक और नया रिकॉर्ड कायम किया, यह भी अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिक रिकॉर्ड है। पिछला सबसे अच्छा लोडिंग रिकॉर्ड जनवरी 2020 में 50,832 टन था। जुलाई 2020 में यूआरएम द्वारा की गई लंबी रेल की लोडिंग में आर 260 ग्रेड रेल के नए ग्रेड के 11,232 टन भी शामिल है। विदित हो कि आर 260 ग्रेड रेल की पहली रैक को 30 जून 2020 को भिलाई से रवाना किया गया था और माह जुलाई में आर 260 ग्रेड रेल के कुल 12 रेक भेजे गये।
रिकॉर्ड बनाने के इस क्रम में रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल ने जुलाई 2020 में 26 मीटर यूटीएस 90 प्राइम रेल का 34,354 टन का अपना सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन दर्ज किया है, जो कि अगस्त 2013 में किए गए 32,351 टन से अधिक है।
यूनिवर्सल रेल मिल के लिए कास्ट ब्लूम्स और बार एंड रॉड मिल के लिए कास्ट बिलेट्स की आपूर्ति करने वाले स्टील मेल्टिंग शॉप-3 ने भी जुलाई 2020 में 1,64,682 टन का उत्पादन कर सर्वश्रेष्ठ कास्ट स्टील उत्पादन का नया मासिक रिकॉर्ड बनाने में सफल हुए, जो फरवरी 2020 में कायम किये गए 1,56,878 टन के पिछले रिकॉर्ड से कहीं अधिक है। उल्लेखनीय है कि एसएमएस 3 में उत्पादित बिल्टेस भी कई देशों को निर्यात किए जा रहे हैं।
सेल के निदेशक (परियोजना और व्यवसाय योजना) और संयंत्र के सीईओ, श्री अनिर्बन दासगुप्ता ने मासिक रिकॉर्ड उत्पादन के लिए यूनिवर्सल रेल मिल, स्टील मेल्टिंग शॉप 3 और संबद्ध विभागों को बधाई दी है। सीईओ ने इन विभागों के सदस्यों पर विश्वास व्यक्त करते हुए, अपने संदेश में कहा कि अब से, हमें हर महीने एक नया रिकॉर्ड बनाना चाहिए। सीईओ ने रेल व स्ट्रक्चरल मिल के टीम के सदस्यों और संबंधित विभागों को सर्वोत्तम मासिक 26 मीटर रेल उत्पादन के लिए भी बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
सीईओ ने यूआरएम में प्राइम रेल्स के स्वीकृति में हुए वृद्धि, आर-260 ग्रेड रेल के विकास, एसएमएस-3 में क्लोज कास्टिंग शुरू करने, बीआरएम में सेक्योर टीएमटी की रोलिंग और प्लेट मिल में मिधानी व इसरो के अधिकारियों के उपस्थिति के बगैर मराजीग स्टील स्लैब के रोलिंग के लिए प्लांट की आरसीएल टीम के योगदान की सराहना की।