Politcal RoomPolitics, Law & SocietyPress Release

देश भर के समाजवादियों का समागम 30 जनवरी से आरम्भ होगा – भारत जोड़ो – संविधान बचाओ, समाजवादी विचार यात्रा

समाजवादी समागम के अध्यक्ष मंडल ने प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी जी की 150वीं जयंती और समाजवादी आंदोलन के 85 वर्ष पूरा होने के इस अवसर पर स्वतंत्रता आन्दोलन, समाजवादी आन्दोलन के मूल्यों एवं संवैधानिक मूल्यों की स्थापना, CAA NRC NPR Citizenship Amendment Act | National Register of Citizens | National Population Register के खिलाफ, सार्वजनिक क्षेत्रों के निजीकरण, बढ़ती बेरोजगारी एवं गैरबराबरी, मॉब लिंचिंग, करोड़ों आदिवासियों को उजाड़ने की साजिश, दलितों, महिलाओं एवं अल्पसंख्यकों पर बढ़ते जुल्मों, गहराते कृषि संकट, श्रम क़ानूनों को ख़त्म कर चार कोड लागू कर 55 करोड़ श्रमिकों के जीवन को असुरक्षित बनाने आदि मुद्दों को लेकर समाजवादी समागम द्वारा राष्ट्र सेवा दल, हिन्द मजदूर सभा, जन आंदोलनों के राष्ट्रीय समन्वय, हम समाजवादी संस्थायें, हम भारत के लोग, यूसुफ मेहेर अली सेंटर, इनसोको, के साथ मिलकर भारत जोड़ो-संविधान बचाओ, समाजवादी विचार यात्रा 30 जनवरी को गांधी स्मृति, 30 जनवरी रोड, दिल्ली से सुबह 10:30 बजे शुरू की जा रही है ।

 यात्रा को राष्ट्रीय ध्वज सौंपकर समाजवादी समागम अध्यक्ष मंडल के सदस्य प्रो. राजकुमार जैन, प्रो. आनंद कुमार, विजय प्रताप, हिन्द मजदूर सभा के महामंत्री हरभजन सिंह सिद्दू, आई.टी.एम. विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति रमाशंकर, सोशलिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया की महामंत्री श्रीमती मंजू मोहन, लोकतान्त्रिक जनता दल के संरक्षक शरद यादव, राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार, सी.पी.आई. (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी, सी.पी.आई. के महासचिव डी. राजा, समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल मोरारका, समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर के राष्ट्रीय महासचिव श्याम जी त्रिपाठी, समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर शिव शरण सिंह, हम भारत के लोग, कम्पैनियन ग्रुप के संयोजक एवं राष्ट्र सेवा दल के अध्यक्ष गणेश देवी, वर्किंग ग्रुप संयोजक एवं स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव, कर्नाटक विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष बी.आर. पाटिल, तेलंगाना के पूर्व एम.एल.सी. यादव रेड्डी, समाजवादी विचारक विजय नारायण, ब.स.पा. सांसद दानिश अली एवं सपा सांसद जावेद अली, समाजवादी समागम के पदाघिकारी एवं राष्ट्रीय समिति के सदस्य रवाना करेंगे।

प्रथम चरण 30 जनवरी, दिल्ली से शुरू होकर 23 मार्च को हैदराबाद में पूरा होगा। इस चरण में यात्रा 16 राज्यों से गुजरेगी।

द्वितीय चरण 11 अप्रैल को चंपारण से शुरू होकर 17 मई को पटना में पूरा होगा, इस दौरान 10 राज्यों की यात्रा की जायेगी।

तृतीय चरण 11 अक्टूबर को सिताबदियारा (बलिया) से शुरू होकर 31 अक्टूबर को नरेंद्र निकेतन, इंद्र प्रस्थ इस्टेट आई टी वो नई दिल्ली में समाप्त होगा।

समाजवादी विचार यात्रा हेतु देशभर में 500 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। यात्रा का नेतृत्व संयोजक अरुण श्रीवास्तव एवं सह सयोजक डॉ. सुनीलम (पूर्व विधायक) द्वारा किया जा रहा है । यात्रा में 20 स्थाई साथी होंगे तथा रोजाना राज्यों के यात्री साथ जुड़ते जायेंगे।

 समाजवादी समागम के कार्यक्रमों में समाजवादियों के साथ- साथ गांधीवादी, सर्वोदयी, वामपंथी, अंबेडकरवादी विचारधारों से जुड़े जन आंदोलनकारियों, मानव अधिकारवादियों, पर्यावरणवादियों एवं सभी लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता में विश्वास रखने वाले संगठनों और व्यक्तियों को एकजुट किया जाएगा।  यात्रा का मुख्य उद्देश्य निम्न मुद्दों पर देश में जनमत पैदा करना, संगठित करना तथा राष्ट्रव्यापी जन आन्दोलन करना है ताकि सरकारों तथा समाज का ध्यान आकृष्ट किया जा सके तथा देश में समतावादी, न्यायपूर्ण व्यवस्था कायम हो सके ।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close