दिल्ली के जामिया इलाके में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के दौरान एक शख्स को पिस्तौल लहराते देखा गया। वह युवक पुलिस और मिडिया बंधू के सामने ही बहुत निडरता के साथ जोश में बढ़ता एयर पिस्तौल लहराता बढ़ता रहा तथा दुर्भाग्य से पुलिस देखती ही रह गई
ये लो आजादी बोलता वह आगे बढ़ने के क्रम में गोली चलाई जिसमें एक छात्र घायल हो गया । पुलिस ने गोली चलाने वाले युवक को गिरफ्तार तो कर लिया। आरोपी की पहचान गोपाल के रूप में हुई है जो जेवर ग्रेटर नॉएडा के तरफ का रहने वाला है । सबसे बड़े दुर्भाग्य की बात यह रही की पुलिस ने घायल युवक को निकालने के लिए कोई मेहनत नहीं किया , जो बैरकेडिंग पुलिस ने पहले बना रखी थी उसको हटाया तक नहीं जिसके कारण घायल युवक को बैरकेडिंग को फांद कर पार जाना पड़ा।
इस घटना के बाद से एहतियात के तौर पर तीन मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए हैं। यह मेट्रो स्टेशन हैं- आईटीओ, दिल्ली गेट और जामा मस्जिद। युवक खुद को रामभक्त बता रहा है ।
आहत छात्र को होली फैमिली अस्पताल में ले जाया गया। छात्र का नाम शादाब है, वो मॉस कम्यूनिकेशन का छात्र बताया जा रहा है.