Miscellaneous
Trending

देश की राजधानी दिल्ली में भूमाफियाओं का ग्रामसभा की जमीन पर अवैध निर्माण आया नगर, महरौली में जोरों पर।

सरकारी जमीन पर अवैध रूप से मकान का निर्माण बिना प्रशाशनिक सहयोग और मिलीभगत के बिना संभव नहीं है।

आया नगर महरौली तहसील साउथ दिल्ली प्लॉट नंबर D -96 ED ब्लॉक फेज 4 नियर शिव मंदिर के पास भू माफिया बिल्डर द्वारा ग्रामसभा जमीन पर फ्लैट बनाने का काम धड़ल्ले से चल रहा है बिना किसी डर और भय के।

आज जबकि पूरा देश कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से जूझ रहा है ऐसे परिस्थितियों का लाभ उठाकर भू माफिया देश की राजधानी जहां पर DDA और तमाम केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सभी एंजेंसी के रहते हुए उनके नाक के निचे ऐसी घटना को अंजाम दे रहे है यह इस बात की द्योतक है कि कहीं न कहीं बिल्डर के साथ और भी लोग शामिल है।

आया नगर दिल्ली की आबादी वाली कॉलोनी में आता है यहां ग्राम सभा और सार्वजानिक स्थल पर किसी भी प्रकार का निर्माण करना अवैध है जबकि बिल्डर बिना किसी की एनओसी एमसीडी डीडीए से संबंधित विभाग से नक्शा पास कराए बिना परमिट के गैरकानूनी ढंग से आवासीय फ्लैट बनाकर बेचने का काम कर रहा है। सबसे बड़ी बात प्रशासन ने भी अपनी आंखें बंद कर रखी है। ग्रामसभा की जमीन पर अवैध निर्मित फ्लैट का कंस्ट्रक्शन कर गरीब लोगों को झांसे में रखकर फ्लैट बेचने का काम भी बदस्तूर जारी रहा है। जो कि किसी भी तरह से सही नहीं है। विगत कई दिनों से आए दिन आया नगर में डिमोलिशन का काम हो रहा है लेकिन फिर भी भू माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।

ग्रामसभा जमीन पर अनऑथराइज्ड कंस्ट्रक्शन गैरकानूनी है इसी कारण काफी सारे अवैध निर्माण भी गिराए जा रहे है जबकि उनमे रहने वाले लोगों का कहना है कि हम यहाँ पर 8 वर्षों से है बिजली पानी आदि का कनेक्शन भी सरकार ने ही दिया हुआ है और अगर हमारे मकान और फ्लैट अवैध है तो फिर बनांते समय ये सरकार और दिल्ली नगर निगम, दिल्ली विकास प्राधिकरण , दिल्ली सरकार तब कहाँ थी। आखिर उस समय उन बिल्डर और भू माफियाओं को क्यों नहीं रोका अब जबकि हमारी जीवन की सारी कमाई एक छत लेने में लग गयी और अचानक हमारे घर तोड़कर हमें बेघर किया जा रहा है।

भू माफिया और बिल्डरों के गठजोड़ ने मासूम लोगों के लिए संकट की स्थिति उत्प्न्न कर रखी है।

Tags
Show More

Related Articles

One Comment

  1. The administration is responsible for this. This is what happen in India where there is lots of laws and rules but never get regulated. Everywhere there is corruption, the administration and municipality is itself a corrupted one.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close