मध्यप्रदेश कोरोना में अपने पद का दुरुपयोग करके लोगों को संक्रमण बांट रही-पल्लवी जैन सचिव स्वास्थ्य
देश में अलग अलग मोर्चे पर एक तरफ जहां हर व्यक्ति अपना योगदान देने की कोशिश कर रहा है ताकि इस खतरनाक बीमारी को हराया जा सके, डॉक्टर्स, नर्स, सफाई कर्मचारी और अनदेखे ऐसे ना जाने कितने चेहरे जो भगवान बन के उभरे है मानवता के लिए लेकिन कुछ ऐसी स्थिति भी है जहाँ लोगों को देखकर लगता है पढ़ाई लिखाई इनके लिए व्यर्थ ही है, लखनऊ में सिंगर कनिका कपूर पर जिस तरह मामला दर्ज हुआ क्यों नही दूसरे लोगों पर भी करवाई हो ये पल्लवी जैन हैं, मध्यप्रदेश स्वास्थ विभाग की मुख्य सचिव है।

पिछले दिनों इनका बेटा US से लौट कर आया उसकी सूचना संबंधित विभाग को देने की जगह जानकारी छिपाई। और खुद भी संक्रमित हुई करीब 3 दर्जन से ज्यादा लोगों को संक्रमित किया मध्यप्रेदश में हर रोज कोरोना से संक्रमित होने वालों की तादाद बढ़ रही है। अब भी अपने पद का दुरुपयोग करते हुए डॉक्टरों और स्वस्थ्यकर्मियो की जान को जोखिम में डाल कर अपने घर को ही अस्पताल बना लिया है तस्वीरों में आप देख सकते है साफ तौर पर, ऐसी अफसरशाही स्वास्थ विभाग के संचालक उपेंद्र दुबे भी कर रहे है। जबकि केंद्र सरकार ने राज्यों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि कोरोना के मामलों में नियम तोड़ने वालों को डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के अंदर तुरंत बुक किया जाये। क्यों नहीं अभी तक प्रशासनिक स्तर पर ऐसे लोगों को नौकरी से बर्खास्त किया गया है । नियम कायदे और कानून सिर्फ आम लोगों के लिए ही है या सभी के लिए सामान है।