निजी विद्यालयों मे प्रबंधन के मनमानी के खिलाफ जागरूक शिक्षक मंच के बैनर तले बलिया में निजी विद्यालयों के शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है
मंच से जुड़े निजी शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट परिसर में आज रविवार को एक बैठक किया तथा आगे के आंदोलन के संदर्भ में रूपरेखा तैयार किया
मंच के संयोजक आशुतोष कुमार ने बताया कि निजी विद्यालयों में शिक्षकों का घोर उत्पीड़न और शोषण हो रहा है पीएफ ईएसआई तथा सैलरी के संदर्भ में सरकार के मानकों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है उन्होंने बताया कि को रोना काल में निजी विद्यालयों में शिक्षकों का वेतन 50% तक घटा दिया गया है जबकि अभिभावकों से विद्यालय शुल्क की पूरी वसूली की जा रही है
उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में मंच के सदस्य गांव गांव और स्कूल स्कूल भ्रमण करके शिक्षकों को जागरूक कर कर के निजी विद्यालय के मनमाने पन के खिलाफ अभियान चलाएंगे सरकार पर भी अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए मन से जुड़े शिक्षकों ने कहा कोरोना का बहाना बनाकर विद्यालयों को ना खोला जाना दुर्भाग्यपूर्ण है, विद्यालयों में तालाबंदी को लेकर अभिभावक शिक्षक और यहां तक कि विद्यालय के प्रबंधन तंत्र में भी सरकार के प्रति भारी नाराजगी है
आंदोलन की रूपरेखा तय करते हुए शिक्षकों ने बताया कि मंच तीन सूत्रीय मांग को लेकर जल्द ही सरकार को ज्ञापन सौंपा और आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी जिसमें प्रमुख तीन मांगे हैं
अभिलंब विद्यालय में को खोला जाए
सीबीएसई के गाइडलाइन के अनुरूप प्राइवेट शिक्षक के बीच वेतन विसंगतियों को दूर किया जाए
निजी शिक्षकों के पीएफ और ईएसआई कि नियमानुसार व्यवस्था किया जाए