Sports
Trending

विश्व कप 2019 रोमांचक जीत हासिल करने के बाद इंग्लैंड पहली बार बना विश्व विजेता।

जीत के लिए आख़िरी गेंद पर न्यूज़ीलैंड को दो रनों की आवश्यकता थी लेकिन “मार्टिन गप्टिल” एक रन ही लेकर रन आउट का शिकार हो गए और मैच एक बार फिर टाई हो गया। लेकिन इस बार भाग्य ने इंग्लैंड का साथ दिया और सबसे अधिक बाउंड्री लगाने के आधार पर इंग्लैंड को विश्व कप 2019 विजेता घोषित किया गया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने पहली बार विश्वकप ट्रॉफी को अपने नाम किया।

14 जून को इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर विश्व कप 2019 का आख़री मुकाबला इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला गया. जिसमे क्रिकेट जगत में भाग्य का सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला। सुपर ओवर तक दर्शकों की साँसे थमा देने वाले इस मैच ने आखिरकार लॉर्ड्स में इंग्लैंड को विश्व कप 2019 का खिताब थमा ही दिया।

रविवार को लॉर्ड्स मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम ने इंग्लैंड के सामने विश्वकप जीतने के लिए आठ विकेट के नुक़सान पर 241 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम भी पूरे 50 ओवरों में 241 रन ही बना सकी।

शुरुआत में 241 रन का लक्ष्य इंग्लैंड जैसी बड़ी टीम के लिए छोटा लग रहा था। शुरू में ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि इंग्लैंड आसानी से मैच जीतने वाली है लेकिन न्यूज़ीलैंड की सधी गेंदबाज़ी बेहतरीन फ़ील्डिंग ने मुक़ाबले का रोमांच बढ़ा दिया.

मैच के आखिर में इंग्लैंड को 12 गेंदों में जीत के लिए 24 रनों की दरकार थी उस समय क्रीज़ पर अपना पंजा जमा चुके बेन स्टोक्स (62) और “लियाम प्लंकेट” (09) मौजूद थे। लेकिन “नीशम” ने 49वे की तीसरी गेंद पर ही प्लंकेट को 10 रनों अपने जाल में फंसाकर पवेलियन भेज दिया, इसके बाद इसी ओवर की अंतिम गेंद ने बल्लेबाज़ “आर्चर” की आँखों को चकमा देकर स्टंप पर पड़ी गिल्लियों को बिखेर कर “आर्चर” को भी वापिस जाने पर मजबूर कर दिया

मैच का अंतिम ओवर में “स्टोक्स” से लगातार दो छक्कों की गरज इंग्लैंड को जीत के बिलकुल क़रीब ले गयी , अब इंग्लैंड को जीत के लिए दो गेंदों में मात्र 3 रनों की ज़रूरत थी लेकिन “बोल्ट” की पाँचवीं गेंद पर दो रन लेने के चक्कर में “आदिल रशीद” रन आउट हो गए। अब जीत के लिए 1 गेंद पर दो रनों की आवश्यकता थी ,लेकिन बोल्ट की आख़री गेंद पर दो रन लेने के चक्कर में “मार्क वुड” भी रन आउट हो गए और मुक़ाबला टाई हो गया।

अब मैच का फैसला सुपर ओवर पर सौंप दिया  गया – 

सुपर ओवर में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए 15 रन बनाए और न्यूज़ीलैंड जीत के लिए 16 रनों का लक्ष्य रखा। 16 रनों का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम भी 15 रन ही  बना सकी। 

दरअसल जीत के लिए आख़िरी गेंद पर न्यूज़ीलैंड को दो रनों की आवश्यकता थी लेकिन “मार्टिन गप्टिल” एक रन ही लेकर रन आउट का शिकार हो गए और मैच एक बार फिर टाई हो गया। लेकिन इस बार भाग्य ने  इंग्लैंड का साथ दिया और सबसे अधिक बाउंड्री लगाने के आधार पर इंग्लैंड को विश्व कप 2019 विजेता घोषित किया गया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने पहली बार विश्वकप ट्रॉफी को अपने नाम किया।

विश्वकप के अवार्ड –

इस मैच में “मन ऑफ दी मैच” पुरस्कार “बेन स्टोक्स” को शानदार 84 रनों की नाबाद पारी खेलने के लिए मिला। इस पूरी सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले “केन विलियम्सन” को प्लेयर ऑफ़ दी सीरीज के साथ नवाजा गया।

गोल्डन बैट “रोहित शर्मा” के हिस्से आया। उन्होंने विश्वकप में सर्वाधिक शतक बनाने का नया कीर्तिमान हासिल किया इस विश्वकप में उनके बल्ले से 648 रन निकले. और गोल्डन बाल पर ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने 27 विकेट लेते हुए अपना कब्ज़ा रखा ,और इसी समारोह के साथ विश्वकप 2019 की समाप्ती की गयी ।

Tags
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close