JANMATNationSports
Trending

पीवी सिंधु विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर बनी पहली भारतीय खिलाडी।

पदकों की संख्या के मामले में सिंधू ने चीन की पूर्व ओलंपिक चैम्पियन झांग निंग की रिकार्ड की बराबरी की। सिंधू ने दो कांस्य पदक के साथ टूर्नामेंट के पिछले दो सत्र में दो रजत पदक भी हासिल किया है।

पी वी सिंधू रविवार को यहां बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप के एकतरफा फाइनल में जापान की प्रतिद्वंद्वी नोजोमी ओकुहारा को हराकर स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन गईं।

फाइनल मुकाबले में रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता भारतीय खिलाड़ी ने 38 मिनट में 21-7 21-7 से आसान जीत दर्ज की। 

सिंधू ने इसके साथ ही दो साल पहले इस टूर्नामेंट के फाइनल में ओकुहारा से मिली हार का बदला भी ले लिया। 

विश्व चैम्पियनशिप में सिंधू का यह पांचवां पदक है। पदकों की संख्या के मामले में सिंधू ने चीन की पूर्व ओलंपिक चैम्पियन झांग निंग की रिकार्ड की बराबरी की। सिंधू ने दो कांस्य पदक के साथ टूर्नामेंट के पिछले दो सत्र में दो रजत पदक भी हासिल किया है। 

इस मोके पर देश के  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतने पर  सिंधु को बधाई देते हुए अपने ट्विटर अकॉउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा ‘बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप जीतने पर बधाई पीवी सिंधु. यह पूरे देश के लिए गौरवशाली क्षण है. कोर्ट पर आपका जादुई खेल, कड़ी मेहनत और दृढ़ता लाखों लोगों को रोमांचित और प्रेरित करती है. विश्व चैंपियन को भविष्य के मुकाबलों के लिये शुभकामनाएं.’

दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर संधू को बधाई देते हुए लिखा “बेजोड़ प्रतिभा हैं पीवी सिंधु. फिर से भारत को गौरवान्वित किया. बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर उन्हें बधाई. पीवी सिंधु की सफलता खिलाड़ियों की कई पीढ़ियों को प्रेरित करेगी”

खेल मंत्री ने  किरेन रीजीजू ने भी संधू की जीत की ख़ुशी को देखते हुए उन्हे सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं और सहयोग प्रदान करने का एलान किया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा है “बेजोड़ प्रतिभा हैं पीवी सिंधु. फिर से भारत को गौरवान्वित किया. बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर उन्हें बधाई. पीवी सिंधु की सफलता खिलाड़ियों की कई पीढ़ियों को प्रेरित करेगी”। 

देश को एक नए मुकाम पर ले जाने वाली “पी०वी संधू” की गौरवगाथा को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी सिंधु को इस शानदार  जीत के लिए ट्वीट किया ‘बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय बनने पर बधाई पीवी सिंधु. आपने हर भारतीय को गौरवान्वित किया है. जीतना जारी रखो’

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close