भारत अभिभावक संघ ने भगत सिंह जयंती 28 सितम्बर पर भारत बंद का किया एलान..
आनलाइन पढ़ाई की फीस तय हो, आनकैम्पस की फीस नहीं देंगे " क्यूंकि ये सेटिल है कि आनलाइन पढ़ाई फीस, आन्कैम्पस का चौथाई ही होगा…
भारत अभिभावक संघ के नेतृत्व में चल रहे स्कूल फीस आन्दोलन के तहत आज प्रदेशों के अभिभावक संघों से हुई वेबिनार चर्चा में सर्वसहमती से निर्णय लिया गया कि अब आर पार का संघर्ष करने का समय आ गया है इसलिए श्रधेय भगत सिंह के जन्मदिन 28 सितम्बर २०२० सोमवार को “भारत-बंद” का आव्हान किया जाये जिससे बहरी सरकारों को न्याय की बात सुनाई जा सके कि जब स्कूल आनलाइन पढ़ाई करा रहे हैं तो आनलाइन पढ़ाई की ही फीस तय करें, आन कैम्पस की तय फीस क्यूँ मांग रहे हैं ?
अभिभावकों को तत्काल राहत मिल जाएगी आनलाइन स्कूल तो आनलाइन की ही फीस तय करने से क्यूंकि ये सेटिल है कि आनलाइन पढ़ाई की फीस, आनकैम्पस फीस के एक चौथाई से ज्यादा नहीं हो सकता है जिससे अभिभावकों को पचहत्तर प्रतिशत की छूट आटोमेटिक मिल जाएगी।
भारत अभिभावक संघ नें अपील किया कि स्कूल फीस आन्दोलन के तहत होने वाले 28 सितम्बर को भारत बंद में सभी अभिभावक साथ देकर सफल बनावें जिससे सबको राहत मिल सके।
विदित हो कि बच्चों का स्कूल कैम्पस बंद है जिसकी फीस माफ़ करने हेतु भारत अभिभावक संघ 7 अप्रैल से लगातार सरकार से गुहार लगा रहा हैं और तमाम अभिभावक गत 1 माह से लगातार आनलाइन धरना भी दिए परन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई, आपदा में सरकार राहत की अपेक्षा स्वाभाविक और संवैधानिक है।
कल्याणकारी सरकार नागरिकों के अभिभावक की भूमिका में होती है, ऐसे में संकट की घड़ी में सरकार द्वारा प्राइवेट स्कूलों के बच्चों को फीस से राहत देना और न्याय करना सरकार से अपेक्षित है।
अब स्कूल कैम्पस फीस हेतु अभिभावकों को ज्यादा परेशान कर रहा है, जो अन्याय है। .. सभी अभिभावकों और पैरेंट्स असोसिएशन से अनुरोध है कि फीस माफ़ करने की मेहरबानी वाली मांग करके आन्दोलन को न भटकायें, अभिभावकों के हित में फीस एक चौथाई (25%) हो जाएगी अगर हम ये मांग करें।
आनलाइन पढ़ाई की फीस तय हो, आनकैम्पस की फीस नहीं देंगे ” क्यूंकि ये सेटिल है कि आनलाइन पढ़ाई फीस, आन्कैम्पस का चौथाई ही होगा…