Theजनमत सवांददाता से एक खास मुलाक़ात मुबारकपुर आजमगढ़ के बुनकर नेता मो अकमल के साथ
इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 2021 ITPO प्रगति मैदान नई दिल्ली में आजमगढ़ मुबारकपुर का जलवा देखने को मिल रहा है। हैंडलूम सिल्क बुनकर यूनिट के अध्यक्ष, व वैनावीन जनसेवा ट्रस्ट के सेक्रेटरी मो अकमल का कहना है की वर्तमान भारत सरकार ने ट्रेड फेयर में इस बार अवसर दिया है जिसे मुबारकपुर आजमगढ़ के बुनकरों की एक अलग पहचान बनेगी जिसे भारत ही नहीं पूरी दुनिया में मुबारकपुर आजमगढ़ की साड़ी को पम्परा गत रूप से भी एक अलग जान पहचान मिलेगी इस प्रकार के व्यापार मेले से मुबारकपुर के बुनकरों को सीधा लाभ भी मिलेगा और उनके हाथों से निर्मित साड़ियों को एक पहचान भी मिलेगी ।
मो. अकमल यह भी बताते है की पीछले कई वर्षो से मुबारकपुर के बुनकरों को अलग पहचान दिलाने के लिए एमएलसी यशवंत सिंह अनवरत प्रयास करते रहे है । माननीय योगी सरकार की नई योजना odop में मुबारकपुर की साड़ी को भी जगह दिया गया है जिससे मुबारकपुर के बुनकरों को राज्य सरकार की योजना का सीधा लाभ मिलेगा बुनकरों के हित के लिए यह भी एक अच्छा और स्वागत योग्य फैसला है ।
वैसे उत्तर प्रदेश के बुनकर बढ़ती हुई महंगाई बुनकरों के उत्थान में बहुत बाधक है क्योंकि आमजन के पास अगर पैसा नही होगा तो फिर साड़ियों को कौन खरीदेगा ।
ग्रामीण इलाकों में अल्प विद्युत आपूर्ति की कमी से तो वैसे ही बुनकर बदहाल था परन्तु एमएलसी साहब के हस्तक्षेप से स्थितियां बेहतर हुई है।
बढ़ती महंगाई के कारण रेशम, मसराइज के सिंथेटिक धागों की कीमत में अप्रत्याशित इजाफा हो गया है। किस्मत का मारा बुनकर इस महंगे रेशम को खरीदकर साड़ियां बना भी रहा है तो उसे बेचने के लिए कोई बाजार नहीं है। किसी तरीके से बुनकर यदि इसको बेचने के लिए मार्केट ढूंढ भी रहा है तो उसे नुकसान उठाना पड़ रहा है परन्तु ITPO का व्यापार मेला हमलोग के लिए संजीवनी का काम कर रहा है । हम यह आशा कर रहें है कि जो परिस्थिति पिछले 2 साल से कोरोना के कारण बनी है वो व्यपाक टीकाकरण से सुधरेगी और बुनकरों का काम भी बेहतर होगा ।