कोरोना फाइटर राकेश सिंह – समाज में कुछ लोग ऐसे भी है जो सिर्फ अपनी नहीं दूसरों की भी परवाह करते है
आज पूरा विश्व जब कोरोना महामारी से जूझ रहा है ऐसे समय में कुछ जांबाज ऐसे भी है जो अपनी जिंदगी का परवाह न करते हुए समाज के वंचित वर्ग को मूलभूत दैनिक उपयोग की वस्तुओं को लेकर दिन रात एक किये हुए है। इनकी वेदना को समझने के लिए theजनमत प्रतिनिधि ने इनसे बात करने का प्रयास किया।
समाज के वंचित वर्ग के मदद के लिए आगे आए बलिया के राकेश सिंह –
दिल्ली के मयूर विहार के रहने वाले व्यवसायी राकेश व उनके सहयोगी पिछले कई दिनों से उन गरीब लाचार लोगों की मदद कर रहे हैं, जो अपने घरों में कैद हैं. इस बारे में राकेश ने बताया कि जब 14 तारीख को मै सुबह टहलने गया था तो वहाँ मैंने देखा कि यमुना खादर एक जगह पर गाड़ी से कुछ राहत सामग्री आया और वहाँ पर 5 से 15 मिनट के अंदर कम से कम 200 लोगो की भीड़ एकत्र हो गयी वो गाड़ी किसी NGO की थी या दिल्ली सरकार की थी ज्यादा दूरी होने के कारण पता नही चल पाया और देखा की कुछ पैकेट 100 लोगो तक मिला होगा कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉक डाउन है तो हमने संकल्प लिया कि संकट के इस दौर में हमें समाज की मदद करनी चाहिए.
वहां पर बाकी लोग मायूस होकर वापस हो गए पर मैने देखा कि बड़े, बुजर्ग लोग, बच्चे और महिला वर्ग के चेहरे पर बहुत बड़ी मायूसी और बेबसी देख हृदय द्रवित हो गया तब वापस आकर घर पर सोचा कि हम पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के अनुयायी है और हमें ऐसे घर पर बैठे नहीं रहना चाहिए फिर अपने दोस्तों के सहयोग से हमें कुछ सामाजिक कार्य जरूर करना चाहिए।
हमने फौरन अपने मित्र बृजेश शुक्ला अमेठी, सुनील मोहंती उड़ीशा, उमा शंकर पांडेय [हम सभी चुकी दिल्ली में ही रहते है ] के साथ बैठ कर विचार किया कि 30 दिन तक हम लोग रोज मिलकर कम से कम वंचित गरीब लोगो को राहत सामग्री पहुचाये बाकी बाद मे देखा जाएगा। जिसमे हमने दूध ब्रेड बिस्किट छाछ सब्जी मास्क गलप्स सेनेटाइजर जरूरतमंद लोगों तक पहुचाये।इसमें हमारे चार लोगों का अधिक सहयोग रहा रहा और कुछ हमारे अन्य मित्र और शुभचिंतक ने बहुत ही सहयोग किया जिसका मै उनका ऋणी रहूंगा अभी तक हमने पटपड़गंज और दूसरे से सटे विधानसभा में 15 दिन तक राहत सामग्री पहुचाये और लोगो का मदत पहुचाने का प्रयाश किया
हम सभी को सुरक्षा का ध्यान रखते हुए यथासम्भव दूसरों की मदद भी करनी चाहिए। और सबसे बड़ी बात यह की राहत सामग्री के साथ हमने लोगों को कोरोना से बचने किए लिए जागरूक करने का काम किया हमारी आप सभी से यह गुजारिश है की हमें सबको इस वायरस से बचने के जरूरी प्रिकॉशन्स के बारे में बताना भी चाहिए राकेश ने कहा कि आप सभी से ये करबद्ध प्रार्थना है कि आप भी अपने आस पास के वंचित गरीब लोगों की मदद करें अपना ध्यान भी रखें.’ और अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतु जरूर डाउनलोड करे.