प्रगति मैदान में नए ITPO कॉम्प्लेक्स ‘भारत मंडपम’ में इंडेक्स द्वारा आयोजित फर्नीचर व्यापार मेला 2023
आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स 'भारत मंडपम' में इंडेक्स द्वारा आयोजित फर्नीचर व्यापार मेला में सबसे ज्यादे ध्यान ग्राहकों का Reclines/Motion Furniture उत्पादों पर

New Delhi 11 August 2023: (26 जुलाई को दिल्ली के प्रगति मैदान में नए आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स ‘भारत मंडपम’ (Bharat Mandapam) का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया था इसी नवनिर्मित काम्प्लेक्स में इंडेक्स (Index) के द्वारा फर्नीचर, इंटीरियर व् डिजाइन से सम्बंधित व्यापार मेले (फर्नीचर व्यापार मेला 2023) का आयोजन किया जा रहा है जो दिनांक 11 अगस्त 2023 से 13 अगस्त 2023 तक चलेगा।
फर्नीचर व्यापार मेला 2023

इस व्यापर मेले में वुडवर्किंग मशीनरी, उपकरण, सामग्री और सहायक उपकरण के साथ-साथ फर्नीचर उत्पादन, फिटिंग और हार्डवेयर में नवीनतम प्रगति और नवाचारों का प्रदर्शन किया गया है । इस मेले में फर्नीचर निर्माताओं, इंटीरियर डिजाइनरों और अन्य उद्योग पेशेवरों को नए उत्पादों, प्रौद्योगिकियों और तकनीकों का पता लगाने के लिए सही मंच प्रदान किया जो उनकी उत्पादकता और लाभप्रदता को बढ़ा सकते हैं। इस इंडेक्स व्यापार मेले में देशी व विदेशी आगंतुकों की मौजदूगी भारत मंडपम के लिए एक विशेष महत्व रख रहा है।
The Janmat प्रतिनिधि ने मेले में आये आयोजकों के साथ आगंतुकों से बातचीत की जिसमे कई फर्नीचर मैन्युफैक्चरर का कहना था कि विगत वर्षों से Covid जैसी महामारी के कारण नए फर्नीचर के प्रति ग्राहकों के रुझान में बड़ा परिवर्तन आ गया है और ख़ास तौर पर महानगर और छोटे शहरों में विक्री में भारी गिरावट आयी है पर उन्हें इस इंडेक्स व्यापार मेले से बहुत उम्मीद है। नाम नहीं लिखने के आग्रह के साथ एक देश की प्रतिष्ठित फर्नीचर उत्पादक कम्पनी के मालिक ने यह कहा कि सरकार की नीतियां हमारे उद्योग के लिए ठीक नहीं है जहाँ पर 18 फीसदी का GST ग्राहकों के लिए पीड़ादायक है वहीँ कम्पनी के लिए नुकसान देह है उन्होंने कहा कि सरकार को हमारे फर्नीचर उद्योग को GST से मुक्त रखना चाहिए।

इस बार के इंडेक्स मेले में मोशन फर्नीचर्स मुख्य आकर्षण के केंद्र रहे
बातचीत के इस क्रम में हाल नंबर 6 में स्थित अत्याधुनिक व लक्ज़री उत्पादों से लैस दिखने वाले फर्नीचर के बूथ पर नज़र गयी और हम पहुंच गए और इनके उत्पादों के बारे में समझने प्रयास किया परन्तु भारी हुजूम के बावजूद हमारी मुलाकात हुई श्री दिलीप कुमार वाइस प्रेजिडेंट सेल्स से जिन्होंने बताया की Recliners India विगत 27 सालों से भारत सहित खाड़ी देशों और यूरोप में भी अपने उत्पादों को भेजती है, अत्याधुनिक तकनीकी से लैस ये रेक्लाइनर कुर्सियाँ सोफे और बेड की डिमांड बहुत ही ज्यादे है।
सिनेमा हाल में भी इन सीटों का चलन विगत दशकों से भारी मात्रा में बढ़ा है। इनकी गुणवत्ता के बारे में दिलीप कुमार का कहना था की हमारी कई फैक्ट्री हैं जहाँ पर उच्च तकनिकी का प्रयोग करते हुए उत्पादों का निर्माण होता है और हमारी कस्टमर केयर सुविधा भी उपलब्ध है तथा भारत देश में हमारे उत्पादो की पहुंच कश्मीर से कन्याकुमारी व् गुजरता से असम तक है इसलिए किसी भी प्रकार से हमारे ग्राहकों को कोई दिक्कत ना हो यह सुनिश्चित करना हमारा प्रथम दायित्व है।
कम जगह में लगने वाले अत्याधुकिन फर्नीचर भी आकर्षण का केंद्र बिंदु रहे
इस व्यापार मेले में आये कुछ स्थानीय व्यापारियों से भी मुलाकात हुई जो दिल्ली के पंचकुइयां रोड,कीर्ति नगर, अमर कॉलोनी फर्नीचर मार्केट, जेल रोड मार्केट तथा बंजारा मार्केट गुड़गांव से आये थे जिन्होंने बताया की आजकल बाज़ार में लग्जरी उत्पादों की मांग बढ़ी है ख़ास तौर पर रेक्लाइनर कुर्सी और सोफा की मांग ज्यादे है और दूसरी तरफ कुछ का कहना था कि स्पेश सेविंग फर्नीचर की भी मांग आ रही है।
आज के इस इंडेक्स व्यापार मेले में व्यवसायी वर्ग ही बहुतायत में मिला अपितु इक्का दुक्का अंतिम ग्राहक नजर आये , कुछ लोगों का यह भी कहना था कि स्वन्त्रता दिवस का समय नजदीक है इस कारण से मेट्रो स्टेशनों पर भारी भीड़ हो रही है इसलिए मेले के दूसरे और तीसरे दिन ज्यादा आगंतुकों के आने की उम्मीद है क्योंकि शनिवार और रविवार का दिन छुट्टी का है।
यह भी पढ़िए – वैचारिक,नैतिक पतन और सिद्धांतहीनता के कारण फल-फूल रही है दल-बदल की संस्कृति।मनोज कुमार सिंह