CrimeNationPolitcal Room

बलात्कारियो पर जल्दी कार्रवाई के लिए, स्वाति मालीवाल का अनशन 5 दिन भी जारी। समर्थन में उतरे समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर के नेतागण

स्वाति मालीवाल जी जो पिछली बार अनशन पर बैठी थी तब देश में एक कानून तो बना दिया गया लेकिन आज तक एक भी बलात्कारी को फांसी नहीं दी गई, ना जाने ऐसे कितने अनशन स्वाति को करने पड़ेंगे जिसके बाद बलात्कारियों को फांसी होनी शुरू होगी।

नई दिल्ली राजघाट: दिनांक 7 दिसम्बर को स्वाति मालीवाल के समर्थन में राजघाट पहुंची निर्भया की माँ, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, सजपा महासचिव श्यामजी त्रिपाठी, जनता मोर्चा मुख्य महासचिव गिरिजा शंकर सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व सांसद शरदयादव

बलात्कारियों को फांसी देने के लिए एक दृढ़ कानून, पुलिस के संसाधन में बढ़ोतरी एवं जिम्मेदारी व जवाबदेही तथा अन्य मांगो को लेकर अनशन पर बैठी स्वाति मालीवाल का अनशन आज पांचवे दिन भी जारी है। मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक पिछले 5 दिनों में उनका वजन 3 किलो से भी ज्यादा कम हो चुका है। उन्नाव में हुए दर्दनाक घटना कि पीड़िता की मृत्यु की खबर सुनकर स्वाति ने अपना दुख जाहिर किया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से तुरन्त मामले को फ़ास्ट ट्रैक कर दोषियों को सज़ा दिलवाने की अपील की।

स्वाति मालीवाल के आंदोलन को समर्थन देने अनशन स्थल राजघाट पर राज्यसभा के सांसद संजय सिंह, समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर के राष्ट्रीय महासचिव श्यामजी त्रिपाठी, समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर दिल्ली प्रदेश के मुख्य महा सचिव, जनता मोर्चा के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव गिरिजा शंकर सिंह और पूर्व मंत्री एवं सांसद शरद यादव, संजय सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा की स्वाति सच्ची निष्ठा और श्रद्धा के साथ अपनी जान जोखिम में डालकर महिलाओं के लिए सदैव काम करती आई हैं। उनके द्वारा शुरू किए गए ऐसा अनशन को जहां पूरा देश का समर्थन मिल रहा है वहीं केंद्र में बैठी गूंगी बहरी सरकार के कानों में जूं भी नहीं रेंग रही थी। संजय सिंह ने उन्नाव में हुई घटना के पीड़िता को नमन करते हुए यह भी कहा कि आज देश में महिलाएं अपने आप को कैसे महसूस सुरक्षित महसूस करें। संजय सिंह ने आश्वासन दिया कि सोमवार से दोनों सदनों में स्वाति की मांगों को उठाने के लिए वह स्वयं और अन्य दल के भी वरिष्ठ नेताओं से बात करेंगे और इन मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए पूरा दबाव बनाएंगे। उन्होंने स्वाति से अनशन खत्म करने की भी मांग की लेकिन स्वाति ने देश में एक कड़ा कानून बनने तक अनशन जारी रखने की बात कही।

पूर्व मंत्री एवम सांसद शरद यादव ने भी स्वाति का समर्थन किया और सरकार से अपील करी की मांगों पर विचार करें। शरद यादव ने स्वाति मालीवाल, को अपनी सेहत का ध्यान रखने के लिए भी कहा और उनके संघर्ष की सराहना करी। अनशन में शामिल होकर अपना समर्थन देने निर्भया की माँ आशा देवी भी राजघाट पहुंचीं। आशा देवी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि जहां एक तरफ वो स्वाति के अनशन का समर्थन करती हैं वहीं उन्हें ये भी दुख है कि स्वाति को इस प्रकार अपनी सेहत से खिलवाड़ करना पड़ रहा है। उन्होंने अपना दुख जताते हुए कहा कि आज 7 साल बाद भी संसद सड़क और न जाने कहां-कहां हाथ जोड़ने के बाद भी उनकी बेटी को न्याय नहीं मिला। उन्होंने यह भी कहा कि स्वाति मालीवाल जी जो पिछली बार अनशन पर बैठी थी तब देश में एक कानून तो बना दिया गया लेकिन आज तक एक भी बलात्कारी को फांसी नहीं दी गई, ना जाने ऐसे कितने अनशन स्वाति को करने पड़ेंगे जिसके बाद बलात्कारियों को फांसी होनी शुरू होगी।

सोशल मीडिया पर “खाली थाली अनशन” के नाम से एक कैंपेन भी वायरल हो रहा है जिसमें लोग स्वाति के अनशन को अपना समर्थन देने के लिए खाली थाली पर स्वाति के नाम अपना संदेश लिख अपना समर्थन दे रहे हैं और एक दिन का उपवास रख रहे हैं। राजघाट से आज एक विशाल केंडल मार्च का भी आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व खुद स्वाति मालीवाल ने किया। हजारों की तादाद में लोगों ने हाथ में मोमबत्ती और “उन्नाव के बलात्कारियों को फांसी दो” लिखी तख्तियां लेकर इंडिया गेट तक मार्च किया।

मार्च में शामिल लोगों ने उन्नाव की पीड़ित को एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और सरकार से आरोपियों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग भी करी। स्वाति ने दुख जताते हुए कहा की आज हमारे आंदोलन से देशभर के लाखों-करोड़ों लोग जुड़ रहे हैं लेकिन फिर भी सरकार की तरफ से कोई भी प्रतिनिधि इन मांगों पर बात करने नहीं आया। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपना अनशन किसी भी हाल में तोड़ने वाली नहीं है जब तक इस देश में एक ऐसा सिस्टम नहीं बनाया जाएगा जिसमें बलात्कारियों को 6 महीने के अंदर फांसी दी जाएगी।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close