स्वतंत्र पत्रकारिकता के लिए रवीश कुमार को मिला रेमन मैग्सेसे अवॉर्ड
रेमन मैग्सेसे संस्थान की ओर से कहा गया है कि अगर आप लोगों की आवाज़ बनते हैं तो आप पत्रकार हैं. वॉइस फॉर वाइसलेस शब्द रविश की पत्रकारिता के लिए गागर में सागर समान है।

वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार को 2019 का प्रतिष्ठित रेमन मैग्सेसे सम्मान दिया गया. यह सम्मान एशिया में साहसिक और परिवर्तनकारी नेतृत्व के लिए दिया जाता है.
ऐसे समय में जब देश की पत्रकारिता और चाटुकारिता के बीच एक संघर्ष का वातावरण है यह पुरस्कार बहुत कुछ कह जाता है बिना कहे !!! the janmat की टीम के तरफ से ख्याति लब्ध पत्रकार श्री रवीश कुमार जी को ढेरों शुभकामनाएं।
अवॉर्ड देने वाले संस्थान ने कहा है कि रवीश कुमार अपनी पत्रकारिता के ज़रिए उनकी आवाज़ को मुख्यधारा में ले आए, जिनकी हमेशा उपेक्षा की जाती है. रेमन मैग्सेसे संस्थान की ओर से कहा गया है कि “अगर आप लोगों की आवाज़ बनते हैं तो आप पत्रकार हैं”. वॉइस फॉर वाइसलेस शब्द रविश की पत्रकारिता के लिए गागर में सागर समान है।

रवीश कुमार हिन्दी समाचार चैनल एनडीटीवी इंडिया के सबसे लोकप्रिय चेहरा हैं. रवीश के अलावा 2019 का मैग्सेसे अवॉर्ड म्यांमार के को स्वे विन, थाईलैंड के अंगखाना नीलापाइजित, फ़िलीपीन्स के रेमुन्डो पुजांते और दक्षिण कोरिया के किम जोंग-की को भी मिला है.
ढेरों शुभकामनयें रवीश कुमार और NDTV टीम को।