Crime
Trending

फ्रेंच हैकर का दावा Aarogya Setu ऐप में खामी है यूजर्स की प्राइवेसी खतरे में

भारत का कोरोना ट्रैकिंग मोबाइल ऐप Aarogya Setu ऐप में एक खामी मिली है जिसकी वजह से 9 करोड़ यूजर्स की प्राइवेसी खतरे में है. ये दावा किया है एक फ्रेंच हैकर ने. साथ ही इन्होंने ये भी कहा है कि राहुल गांधी ने इस ऐप के बारे में सही ही कहा है.

इस ट्वीट के लगभग एक घंटे के बाद रॉबर्ट ने एक बार फिर से ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने दावा किया है कि आरोग्य सेतू ऐप को लेकर उनके ट्वीट के 49 मिनट के बाद मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक एंड इनफॉर्मेशन टेक्नॉलजी ने उनसे संपर्क किया है.

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘मेरे ट्वीट के 49 मिनट के बाद कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम यानी CERT और नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) की टीम ने संपर्क किया और मैने इस ऐप की खामी के बारे में उन्हें बताया है.

CERT और NIC दोनो ही भारत सरकार संस्था हैं. आरोग्य सेतू ऐप का डेवलपर NIC ही है.

फ्रेंच हैकर ने ये भी कहा है कि भारत के 9 करोड़ यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अब तक इस ऐप की खामी को पब्लिक नहीं किया है. उन्होंने कहा है कि वो इस खामी के ठीक किए जाने का इंतजार कर रहे हैं और इसके बाद इसके बारे में बताएंगे.



Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close