Covid 19Health
Trending

योगी आदित्यनाथ सरकार का अहम फैसला रात 12 बजे से लागू | 15 जिले पूरी तरह सील नहीं होंगे सिर्फ हॉटस्पाट पर कार्रवाई

कोरोना के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारें अपने अपने स्तर पर कड़ी करवाई कर रही है आज उसी को लेकर उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कुछ अहम फैसला लिया है जो आज रात 12 बजे से लागू हो जायेगा प्रदेश के कुछ शहरों को चिन्हित किया गया है जहाँ कोरोना फैलने से रोकने के लिए उन्हें कड़ी निगरानी में रखा जाएगा ताकि इसे फैलने से रोका जा सकें। कोरोना इंफेक्शन से फैलता है। इसलिए ये जरूरी है कि इन्हें रोका जाए इसी कड़ी में नोएडा के लोगों को लॉक्डडाउन का पालन करना है पर शहर के अंदर 12 जगहों को सील किया जायेगा जहाँ लोगों की गतिविधियों और वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से रोक होगी। केवल पुलिस और स्वास्थ्य विभागों को इससे दूर रखा गया है।

Exclusive on TheJanmat

ऐसे इलाकों को कोरोना हॉटस्पॉट कह सकते है । पूरे उत्तरप्रदेश में टोटल 15 जिलों को चिन्हित किया गया है जो संवेदनशील है उन जिलों के अंदर जो केस पहले मिले थे , सुरक्षा की दृष्टि से हॉटस्पॉट के रूप में देखा जा रहा है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने ये जानकारी दी। ये इलाके 15 अप्रैल की सुबह तक सील रहेगें। दूध और दवा के अलावा अन्य जरूरी वस्तुओं की होम डिलीवरी होगी। उत्तरप्रदेश में अब तक टोटल 375 मामले में कोरोना की पुष्टि हुई है।

15 जिलों को चिन्हित किया गया है उत्तरप्रदेश में 15 जिले पूरी तरह सील नहीं होंगे सिर्फ हॉटस्पाट पर कार्रवाई की जा रही-

  • लखनऊ में 8 बड़े, 4 छोटे हॉटस्पाट-
  • आगरा में 22 हॉटस्पाट हैं-
  • कानपुर में 12, सीतापुर में 1 हॉटस्पाट
  • गाजियाबाद में 13 हॉटस्पाट सील होंगे
  • शामली, बस्ती, बुलंदशहर में 3-3 हॉटस्पाट
  • नोएडा में 12 हॉटस्पाट सील होंगे-
  • वाराणसी में 4 हॉटस्पाट सील होंगे
  • हॉटस्पाट में सिर्फ होम डिलेवरी ही होगी
  • मेरठ में 7, बरेली में 1 हॉटस्पाट- अवस्थी
  • फिरोजाबाद में 3, सहारनपुर में 4 हॉटस्पाट,
  • महराजगंज में 4 हॉटस्पाट सील

नोएडा के 12 हॉट स्टॉट पूर तरह सील

  • नोएडा सेक्टर 135,137 के आस पास के सेक्टर सील।
  • दादरी इलाके के अच्छेजा,बिशनूली गांव सील
  • ओमिक्रोन ग्रेटर नोएडा, घोडी बछ़ेडा
  • ग्रेटर नोएडा के अल्फा-1,जीटा सील
  • पतवाडी गांव ग्रेटर नोएडा वेस्ट का सेक्टर 2 सील
  • ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी सील
  • नोएडा के सेक्टर 37,27
  • नोएडा के सेक्टर 50,44,100 सील
  • नोएडा के सेक्टर 5 और आस पास के इलाके सील
  • नोएडा के सेक्टर 62 और आस पास के इलाके सील
  • नोएडा के सेक्टर 74,78 सील
  • नोएडा के सेक्टर 150 और आस पास के इलाके सील

गाजियाबाद के 13 इलाके, जो सील होंगे

  • नंदग्राम निकट मस्जिद
  • सेवियर सोसाइटी, मोहन नगर
  • पसोंडा
  • वसुंधरा सेक्टर 2-बी
  • ऑक्सीहोम, भोपुरा
  • नाईपुरा लोनी
  • मसूरी
  • कोशांबी स्थित एक सोसाइटी
  • वैशाली सेक्टर छह
  • केडीपी सोसाइटी राजनगर एक्सटेंशन
  • बी-77-जी-5, शालीमार एक्सटेंशन टू
  • खाटू श्याम कॉलोनी दुहाई
  • शिप्रा अपार्टमेंट

Tags
Show More

Shweta R Rashmi

Special Correspondent-Political Analyst, Expertise on Film, Politics, Development Journalism And Social Issues. Consulting Editor Thejanmat.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close