सम्पूर्ण क्रांति के अग्रदूत भारत रत्न जयप्रकाश नारायण की जन्मतिथि के अवसर पर जनता मोर्चा का लोकतंत्र बचाओ एकदिवसीय धरना
भारत जैसे विशाल देश में वोटिंग मशीन से वोट कराकर चुनाव आयोग दवारा प्रजातन्त्र का मजाक बनाया जा रहा है, वर्तमान समय में देश के समस्त नागरिकों के मानस पटल पर इसके कार्य प्रणांली को लेकर सन्देह की स्थिति बनी हुई है
नई दिल्ली, जंतर मंतर – दिनांक 11 -अक्टूबर 2019 को सम्पूर्ण क्रांति के अग्रदूत भारत रत्न जयप्रकाश नारायण की जन्मतिथि के अवसर पर एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया जहां पर नव गठित जनता मोर्चा के आह्वान पर वोटिंग मशीन हटावो मतपत्र से चुनाव कराने हेतु महामहिम राष्ट्रपति तथा मुख्य चुनाव आयुक्त को ज्ञापन दिया गया।
धरने का मुख्य आकर्षण बिंदु वोटिंग मशीन को लेकर आयोग की निष्पक्षता पर प्रश्न खड़े किये गए क्योंकि भारत जैसे विशाल देश में वोटिंग मशीन से वोट कराकर चुनाव आयोग दवारा प्रजातन्त्र का मजाक बनाया जा रहा है, वर्तमान समय में देश के समस्त नागरिकों के मानस पटल पर इसके कार्य प्रणांली को लेकर सन्देह की स्थिति बनी हुई है इन परिस्थितियों को देखते हुए धरने के माध्यम से वोटिंग मशीन के खिलाफ आंदोलन की शुरुवात जयप्रकाश जी के जन्म दिवस से किया गया और चुनाव आयोग को कहा गया कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के रक्षा व् निष्पक्ष मतदान के लिए तथा मतपत्र से मतदान कराकर के लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रभावी कदम उठायें । विगत समय के हुए चुनावों में जिस प्रकार से चुनाव आयोग की भूमिका रही वह पूर्णतया आयोग की निष्पक्षता पर संदेह उत्पन करता है और चुनाव आयोग किकर्तब्य विमूढ़ की स्थिति में नजर आया। देश के एक स्वायत शासी संस्था चुनाव आयोग का सत्ता द्वारा दुरुपयोग होना उचित नहीं है इसमें चुनाव आयोग कि सहभागिता और उसका संदेह के घेरे में आना लोकतंत्र में आयोग की भूमिका पर प्रश्न चिन्ह उठाता है जो उचित नहीं है।
मनुष्य से मशीन महत्वपूर्ण है यह मानना चुनाव आयोग की तौर तरीके पर प्रश्न चिन्ह है, इन सब विषयों को ध्यान में रखते हुए जनमानस के साथ जनता मोर्चा को बाध्य होकर के सम्पूर्ण भारतवर्ष में मतपत्र से मतदान विषय को लेकर सत्याग्रह के माध्यम से जनजागृति के लिए जाना होगा| अच्छा तो यह होगा की समय रहते चुनाव आयोग आगामी चुनावों में मत पत्र से चुनाव कराकर के मनुष्यता पर भरोषा करें।
जनता मोर्चा के संयोजक श्याम जी त्रिपाठी , मोर्चा के अध्यक्ष अनिल भारती , मोर्चा महासचिव गिरिजा शंकर सिंह , राजकुमार पोद्दार , जुगल किशोर चावला , इंदु भूषण, डॉक्टर शिव शरण सिंह , वीरेंदर सिंह भारत, गोपाल राय, संजय सिंह खुटैल , सादात अनवर, कमरे आलम सहित ३०० से ऊपर उपस्तिथ लोगों ने संकल्प लिया की वोटिंग मशीन का हम सभी हर स्तर से विरोध करेंगे।
धरने के अंत में गिरिजाशंकर सिंह मुख्य महासचिव जनता मोर्चा व् इन्दू भूषण ने महामहिम राष्ट्रपति व् मुख्य चुनाव आयुक्त को ज्ञापन सौपा और उसके उपरांत धरना समापत हुआ।