सोनभद्र में नरसंहार को देखते हुए “योगी सरकार” पर भड़की “समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर”. घटना को बताया कलंक।
समाजवादी जनता पार्टी ने मांग की है कि सोनभद्र कांड के लिए जिम्मेदार सरकारी अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा चलाया जाए और मृतकों के परिवार को 25,00,000 रुपए मुआवजा दिया जाए.
फैज़ाबाद अयोध्या 22 जुलाई समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर ने सोनभद्र में हुए नरसंहार को प्रदेश की कानून व्यवस्था की नाज़ुक स्थिति का द्योतक बताते हुए इसे मुख्यमंत्री योगी कि प्रदेश सरकार के माथे पर कलंक बताया है .
पार्टी के उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति भाजपा की योगी सरकार में दिनोंदिन दयनीय होती जा रही है सरकार के अधिकारी माफ़िया की गठजोड़ के कारण कानून व्यवस्था का राज समाप्त होकर प्रदेश में माफ़िया राज कायम हो गया है
विशेष रूप से पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों से भू माफियाओं की गहरी सांठगांठ से ग़रीबों की कीमती जमीनों को हड़पने का अभियान सत्ता संरक्षण में चल रहा था.
समाजवादी जनता पार्टी ने मांग की है कि सोनभद्र कांड के लिए जिम्मेदार सरकारी अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा चलाया जाए और मृतकों के परिवार को 25,00,000 रुपए मुआवजा दिया जाए.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभियान चलाकर भ्रष्ट अधिकारियों तथा गैर जिम्मेदार निकम्मे भ्रष्ट पुलिस-कर्मियों को अभियान चलाकर बर्खास्त किया जाए तथा भू माफियाओं को चिन्हित करके उनकी संपत्ति को जप्त किया जाए .
पार्टी ने प्रदेश में हो रही हत्या बालात्कार अवैध वसूली की घटनाओं के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को जांच कराकर दंडित करने की मांग किया है पार्टी में सभी दलों से अपील किया है कि सोनभद्र नरसंहार में मारे गए लोगों के पीड़ित परिवार की हरसंभव सहायता और सुरक्षा देने के लिए यथासंभव प्रयास करें.