Covid 19Industry, Real Estate & Construction
Trending

कोविड-19 के कारण फंसे हुए प्रवासी कामगारों की उन्‍हीं राज्‍यों/संघशासित प्रदेशों के भीतर आवाजाही के लिए एसओपी

प्रवासी कामगार वर्तमान में जिन राज्‍यों/संघशासित प्रदेशों में फंसे हैं, वहां से बाहर आवाजाही की इजाजत नहीं

कोविड-19 वायरस फैलने के कारण उद्योग, कृषि, निर्माण और अन्‍य क्षेत्रों में कार्यरत कामगार अपने कार्यस्‍थलों से निकल चुके हैं और राज्‍यों/संघशासित प्रदेशों द्वारा संचालित किए जा रहे राहत/आश्रय शिविरों में ठहरे हुए हैं। चूंकि 20 अप्रैल, 2020 से प्रभावी होने वाले समेकित संशोधित दिशानिर्देशों में कंटेनमेंट जोन्‍स के बाहर अतिरिक्‍त नई गतिविधियों की अनुमति दी गई है, इसलिए इन कामगारों को औद्योगिक, विनिर्माण, निर्माण, खेती-बाड़ी और मनरेगा कार्यों में शामिल किया जा सकता है।

गृह मंत्रालय की ओर से 29 मार्च, 2020, 15 अप्रैल 2020 और 16 अप्रैल, 2020 को जारी किए गए पिछले आदेशों की निरंतरता में फंसे हुए कामगारों की राज्‍यों/संघशासित प्रदेशों के भीतर आवाजाही के लिए मानक परिचालन प्रोटोकॉल (स्‍टेंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल-एसओपी) कार्यान्‍वयन के कड़ाई से अनुपालन के निर्देशों सहित भारत सरकार, राज्‍यों/संघशासित प्रदेशों की सरकारों के मंत्रालयों/विभागों तथा राज्‍य/संघशासित क्षेत्र प्राधिकरणों के लिए जारी किए गए हैं।

राज्‍यों/संघशासित प्रदेशों के भीतर उनकी आवाजाही में सहायता करने के लिए निम्‍नलिखित दिशानिर्देशों  का पालन किया जाएगा :

  • प्रवासी मजदूर वर्तमान में जिन राज्यों/संघशासित प्रदेशों के राहत/आश्रय शिविरों में रह रहे हैं, उन्‍हें संबंधित स्थानीय प्राधिकरण के पास पंजीकृत किया जाना चाहिए और विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिए उनकी उपयुक्तता का पता लगाने के लिए उनकी स्किल मैपिंग की जानी चाहिए।
  • यदि प्रवासियों का कोई समूह वर्तमान में जिस राज्‍य में हैं, उसी में अपने कार्य स्‍थ्‍ल पर लौटने की इच्छा रखता है, तो उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी और जिन लोगों में लक्षण नहीं हैं, उन्हें उनके कार्य स्‍थलों पर ले जाया जाएगा।
  • उल्‍लेखनीय है कि कामगार वर्तमान में जिस राज्‍य/संघशासित प्रदेश के भीतर मौजूद हैं, उनके बाहर कोई आवाजाही नहीं होगी।
  • बस से यात्रा के दौरान, सुरक्षित सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन और परिवहन के लिए उपयोग में लाई जाने वाली बसों को स्वास्थ्य अधिकारियों के दिशानिर्देशों के अनुसार सैनिटाइजेशन सुनिश्चित किया जाएगा।
  • कोविड-19 के प्रबंधन के लिए 15 अप्रैल 2020 के समेकित संशोधित दिशानिर्देशों के तहत जारी राष्ट्रीय निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा।
  • उनकी यात्रा की अवधि के लिए स्थानीय अधिकारी उन्‍हें भोजन और पानी आदि भी प्रदान करेंगे।
Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close