मणिपुर में खतरे में BJP की गठबंधन सरकार, 3 विधायक कांग्रेस में शामिल, डिप्टी CM समेत 4 मंत्रियों का इस्तीफा
मणिपुर (Manipur) में अभी एन बीरेन सिंह मुख्यमंत्री हैं. बुधवार को बीजेपी (BJP) छोड़कर कांग्रेस (Congress) में शामिल होने वाले विधायकों और पद से इस्तीफा देने वाले मंत्रियों ने कांग्रेस को समर्थन की बात कही है.
कोरोना महामारी के बीच मणिपुर में बीजेपी की गठबंधन सरकार पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. राज्य में बीजेपी के 3 विधायकों ने बुधवार को पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है. इसके अलावा राज्य के उप मुख्यमंत्री वाई जयकुमार सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके साथ 3 अन्य मंत्रियों ने भी इस्तीफा दिया है. साथ ही एक टीएमसी विधायक और एक निर्दलीय विधायक ने सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है.
बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले तीनों विधायकों के नाम एस सुभाषचंद्र सिंह, टीटी हाओकिप और सैमुअल जेंदई हैं. इनके अलावा नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) की ओर से डिप्टी सीएम वाई जयकुमार सिंह, मंत्री एन कायिसी, मंत्री एल जयंत कुमार सिंह और लेतपाओ हाओकिप ने पद से इस्तीफा दिया है.