पत्रकारिता एवं जनसंचार में पाए उज्ज्वल भविष्य -पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में है एम.ए. की 25 सीटें
दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 23 मई, 2020 है।

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि), महेंद्रगढ़ में दाखिले की प्रक्रिया जारी है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अंतर्गत अध्ययन के इच्छुक विधार्थियों को एम.ए. में दाखिले का सुनहरा अवसर है। विभाग में दाखिले के लिए कुल 25 सीटें उपलब्ध हैं। दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 23 मई, 2020 है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.सी. कुहाड़ का कहना है कि पत्रकारिता एवं जनसंचार एक ही सिक्के के दो पहलु हैं। पत्रकारिता अर्थात जर्नलिजम में रिपोर्टिंग, एडिटिंग, पब्लिशिंग आदि चीजें शामिल हैं वहीं जनसंचार अर्थात मास कम्यूनिकशन में रेडियो, टीवी, फिल्म, पब्लिक रिलेशन, एडवरटाइजिंग आदि सभी चीजें आती हैं। समय के साथ इन दोनों ही क्षेत्रों में बहुत तेजी से बदलाव आया है। नई-नई तकनीकों के कारण पत्रकारिता के नये-नये प्लेटाफॉर्म बन गए हैं। जैसे प्रिंट, रेडियों और टेलिविजन के बाद अब पत्रकारिता का भविष्य वेब पर आ गया है। इन्हीं सब बातों का ध्यान रखते हुए विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में आने वाले विधार्थियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित प्रिंट मीडिया लैब, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया लैब, कम्प्यूटर लैब उपलब्ध हैं। विश्वविद्यालय में इस पाठ्यक्रम के अध्यापन हेतु अनुभवी शिक्षक उपलब्ध हैं और साथ ही साथ पत्रकारिता जगत के विशेषज्ञ भी साल भर व्याख्यानों के माध्यम से विद्यार्थियों को पत्रकारिता के क्षेत्र में जारी बदलावों से अवगत करवाते हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में रोजगार के आपार अवसर मौजूद है। इस पाठ्यक्रम के बाद न्यूज एजेंसीज, टेलीविजन और रेडियो न्यूज चैनल्स, समाचारपत्र, पत्रिकाओं, न्यूज पोर्टल्स, जनसम्पर्क, एडवरटाइजिंग एजेंसीज, कॉरपोरेट कम्युनिकेशन, शिक्षण आदि के क्षेत्र में करियर बनाया जा सकता है।
प्रो. कुहाड़ ने बताया कि प्रत्येक सेमेस्टर में विद्यार्थियों को प्रिंट, इलेट्रॉनिक, जनसम्पर्क, विज्ञापन, कम्युनिकेशन रिसर्च, फोटोग्राफी, ग्राफिक्स और डिजाइन, न्यू मीडिया, मीडिया लेखन आदि विषयों का अध्ययन और इन विधाओं का प्रायोगिक ज्ञान प्रदान किया जाता है।
विश्वविद्यालय में केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूसीईटी)-2020 के माध्यम से दाखिले की प्रक्रिया जारी है। आगामी 23 मई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। पंजीकरण, योग्यता व दाखिले से संबंधित अन्य विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध है।