Delhi Election 2020 विधानसभा चुनाव के केंद्र में शाहीनबाग़ और राजनितिक दल के नेतागण की भाषाई मर्यादा को तोड़ती राजनीति
2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए गहन प्रचार करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लिया. बाबरपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का शाहीनबाग़ में महीनों से चल रहे विरोध करने वालों पर भी निशाना साधा.
भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी CAA लेकर आए लेकिन राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल इसका विरोध कर रहे हैं. दिल्ली में दंगे कराए, लोगों को उकसाया, भड़काया, गुमराह किया, बसें जला दीं, लोगों की गाड़ियां जला दीं. ये लोग फिर से अगर आए तो दिल्ली सुरक्षित नहीं रह सकती है. उन्होंने कहा कि ईवीएम का बटन इतने गुस्से के साथ दबाना कि बटन यहां बाबरपुर में दबे, करंट शाहीन बाग के अंदर लगे
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का विवादस्पद बयान
केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग ठाकुर का एक विवादस्पद बयान आया है. रिठाला से BJP उम्मीदवार मनीष चौधरी के समर्थन में एक जनसभा में अनुराग ठाकुर ने चुनावी रैली में आए लोगों को ‘गद्दारों को गोली मारने वाला’ भड़काऊ नारा लगाने के लिए उकसाया. रैली में वित्त राज्य मंत्री ने कहा ‘देश के गद्दारों को’, जिसपर भीड़ ने कहा, ‘गोली मारो &&&&&&& को .’ उनके इस बयान पर भी दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी ने रिपोर्ट मांगी है.
मॉडल टाउन से बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा का विवादस्पद बयान
भड़काऊ भाषण देने के मामले में बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा पर चुनाव आयोग ने 48 घंटे के लिए प्रचार पर प्रतिबंध लगा दिया. दिल्ली चुनाव में विधानसभा क्षेत्र मॉडल टाउन से कपिल मिश्रा BJP उम्मीदवार हैं. मॉडल टाउन थाने में इस मामले में एफ़आईआर दर्ज हुई थी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने शाहीन बाग जैसे मिनी पाकिस्तान खड़े किए हैं. जवाब में 8 फरवरी को हिंदुस्तान खड़ा होगा. जब जब देशद्रोही भारत मे पाकिस्तान खड़ा करेंगे. तब देशभक्तों का हिंदुस्तान खड़ा होगा. चुनाव आयोग ने ट्वीटर से सीधे उनके इस ट्वीट को डिलीट करने के लिए कहा था.
BJP सांसद प्रवेश वर्मा का विवादस्पद बयान
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने, ‘वहां (शाहीन बाग में) लाखों लोग जमा होते हैं… दिल्ली के लोगों को सोचना होगा, और फैसला करना होगा… वे आपके घरों में घुसेंगे, आपकी बहन-बेटियों के साथ बलात्कार करेंगे, उन्हें कत्ल कर देंगे… आज ही वक्त है, कल मोदी जी और अमित शाह आपको बचाने नहीं आ पाएंगे’.
प्रवेश वर्मा ने कहा- अगर बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आई तो घंटे भर में शाहीन बाग खाली करवा देंगे.
प्रवेश वर्मा ने कहा- कश्मीर, उत्तर प्रदेश, हैदराबाद में लगी आग जल्द ही दिल्ली के लोगों के घर में दस्तक दे सकती है.
‘शाहीन बाग के खात्मे के लिए भाजपा को वोट करें’
रविवार को दिल्ली के रोहतास नगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा था कि अगर दिल्ली को सजाना है, संवारना है तो फिर तो भाजपा को वोट दें और अगर ऐसा होगा तो शाहीन बाग पर साफ-साफ असर पड़ेगा. अमित शाह ने कांग्रेस और आम आदमी पर दिल्ली में दंगा करने, हिंसा फैलाने और लोगों को उकसाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने साफ शब्दों में लोगों से अपील की है कि दिल्ली में शांति और शाहीन बाग के खात्मे के लिए भाजपा को वोट दें.
‘शाहीन बाग में कौन किधर कैंपेन’ शुरू
बीजेपी ने सोमवार को ‘शाहीन बाग में कौन किधर कैंपेन‘ शुरू किया है. इस अभियान के तहत बीजेपी के नेता आम आदमी पार्टी और लोगों से ये पूछेंगे कि वे शाहीन बाग के समर्थन में हैं या फिर विरोध में. साथ ही बीजेपी एक फरवरी से अपने 200 सांसदों को दिल्ली चुनाव प्रचार में लगाने जा रही है. इससे साफ जाहिर है कि बीजेपी दिल्ली में अपना चुनावी प्रचार अभियान शाहीन बाग प्रोटेस्ट और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर लड़ने जा रही है.
BJP सांसद साक्षी महाराज का विवादस्पद बयान
दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद साक्षी महाराज ने विवादित बयान दिया है. साक्षी महाराज ने कहा, ‘मुझे लगता है कि लातों के भूत बातों से नहीं मानते, एक दिन आएगा कि जब कड़ी कार्रवाई करनी पड़ेगी.’
केंद्रीय मंत्री व सांसद रविशंकर प्रसाद का बयान
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शाहीन बाग में नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन पर सवाल उठाया। उन्होंने सोमवार को कहा कि शाहीन बाग में लोग सिर्फ मोदी का विरोध कर रहे हैं। वहां प्रदर्शनकारी एंबुलेंस को निकलने नहीं देते। बच्चों को स्कूल नहीं जाने दिया जा रहा। लोगों को दफ्तर जाने से रोका जा रहा है। वहां कुछ हजार लोग भारत को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।