प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को पीपीई किट उपलब्ध कराने के साथ-साथ 50 लाख के बीमा से आच्छादित किया जाए
कोरोना महामारी के चलते देश के विभिन्न हिस्सों से लोग ट्रेन के माध्यम से उत्तर प्रदेश में आ रहे हैं इन यात्रियों का स्टेशन पर उतरने के बाद नाम पता और मोबाइल नंबर प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक नोट करते हैं प्रत्येक शिफ्ट में कम से कम 30 से 35 प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक ड्यूटी पर लगे रहते हैं यह क्रम पूरे दिन और रात चलता रहता है
अध्यापकों को सुरक्षा के लिहाज से कोई किट भी उपलब्ध नहीं कराया गया है इन लोगों की जिंदगी पर खतरा सदैव मंडरा रहा है इसी के साथ साथ जो रोडवेज कर्मी इन यात्रियों को जो बसों में बैठाते हैं और इन बसों को ले जाने वाले चालक और परिचालक भी बिल्कुल असुरक्षित रहते हैं और रोडवेज कर्मियों को भी कोई किट मुहैया नहीं करवाया गया है मैं सरकार से मांग करता हूं की
प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों एवं रोडवेज कर्मियों को PPE किट तत्काल मुहैया करवाकर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों एवं रोडवेज कर्मियों को 50 लाख रुपए के बीमा से आच्छादित किया जाए जो प्राथमिक विद्यालय की महिला शिक्षिकाएं ड्यूटी पर तैनात की गई हैं उन्हें तत्काल इस काम से मुक्त किया जाए .
डॉक्टर सूबेदार सिंह
प्रत्याशी वाराणसी खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र
पूर्व महामंत्री छात्र संघ बीएचयू
पूर्व अध्यापक बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर
अध्यापक चिकित्सा विज्ञान संस्थान बीएचयू