आयुष्मान भारत योजना – कितनी सफल
ग्रामीण क्षेत्रों में जिन लोगो के कच्चे घर, परिवार की मुख्य महिला, परिवार में कोई दिव्यांग,दिहाड़ी मज़दूर आदि है उन्हे इस योजना में मुख्य रूप से शामिल किया जाना था। साथ ही बेघर,आदिवासी तथा भीख मांगने अपने आप ही इस योजना में शामिल होना था।
मोदी सरकार द्वारा चलाई गयी आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के गरीब ग्रामीण,मध्यमवर्ग तथा अपेक्षित परिवारों के लोगों को सालाना 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा सुविधा देना चाहती है।पंडित दीन दयाल उपाध्य जयंती पर 1 अप्रैल, 2018 को पूरे भारत मे लागू किया गया था। योजना पर लगभग 2000 करोड़ रुपये खर्च किये जाने है।
मुख्य उद्देश्य-
ग्रामीण क्षेत्रों में जिन लोगो के कच्चे घर, परिवार की मुख्य महिला, परिवार में कोई दिव्यांग,दिहाड़ी मज़दूर आदि है उन्हे इस योजना में मुख्य रूप से शामिल किया जाना था। साथ ही बेघर,आदिवासी तथा भीख मांगने अपने आप ही इस योजना में शामिल होना था।
वहीँ दूसरी और शहरी इलाक़ो में भिखारी , सफाई वाले, रेड्डी वाले आदि इस योजना का हिस्सा होने वाले थे।सामाजिक जनगणना वर्ष2011के मुताबिक 2.33 करोड़ ग्रामीण इस योजना में आने वाले थे।
मोदी सरकार का कहना है सरकारी पैसे से चलने वाली इतनी बड़ी योजना विश्व में किसी देश में नहीं है
वर्ष 2018 की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली,केरल,पंजाब,ओडिशा और तेलंगाना जैसे राज्यों ने योजना को ठुकरा दिया।दिल्ली के मुख्य-मंत्री अरविंद-केजरीवाल ने तो इस आयोजन को सफ़ेद हाथी बताया।
मिली जानकारी के अनुसार लोगों का कहना है कि इस योजना की वेबसाइट बेहद स्लो होने के साथ साथ अंग्रेजी में है जिस से काफी परेशानी सामना करना पड़ रहा है।
वहीं राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि राफेल घोटाले में अनिल अंबानी को 1,30,000 करोड़ दिए गए लेकिन इस योजना के तहत सिर्फ 2000 करोड़ रुपये दिये गए है।उन्होंने कहा कि ये योजना सिर्फ अमीर कारोबारियों के हाथ में है।इस स्कीम के तहत 10 करोड़ परिवारों को सालाना 5 लाख का बीमा दिया जाना है।
वही इस योजना के सीईओ डॉ.इंदुभूषण का कहना है कि इसमें लगभग 6000 से 8000 करोड़ रुपये की ज़रूरत पड़ सकती है। जानकारों का कहना है कि यदि 8000करोड़ को भी लें तो भी 800 का प्रीमियम पर्याप्त नही है। ऐसे में देखना होगा कि 2000 करोड़ की राशि से ये योजना कितनी सफल हो पाती है। देश में कितने प्रतिशत गरीब ग्रामीणों को यह योजना लाभ उपलब्ध करवाती है