पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की राजनैतिक पार्टी तृणमूल काँग्रेस TMC के अंदर इस्तीफा देने की होड़ ?
पिछले 48 घंटों में अबतक 9 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है और ऐसा लगता है कि यह संख्या बढ़ती ही जाएगी।

पश्चिम बंगाल में 2021 में होने वाले विधानसभा चुनावों से ठीक पहले तृणमूल कांग्रेस की मुश्किल बढ़ती ही जा रही है विगत २ दिनों के अंदर अबतक 9 विधायकों सहित हजारों कार्यकर्ता ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है और इनमे से काफ़ी लोगों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। यह सब ऐसे समय पर हो रहा है जब प्रशांत किशोर जैसे चुनावी पंडित व रणनीतिकार का सहयोग तृणमूल कांग्रेस के साथ है।

तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी ने बृहस्पतिवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले उन्होंने राज्य सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। अधिकारी के बाद पांडवेश्वर के विधायक और आसनसोल नगर निगम के प्रमुख जितेंद्र तिवारी ने भी पार्टी छोड़ दी। चर्चा है कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
पूर्व मंत्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भी तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने की घोषणा की है। पश्चिम बंगाल में बैरकपुर के विधायक शीलभद्र दत्ता ने आज शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया।
दत्ता दो बार विधायक रह चुके हैं। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी को ईमेल कर अपना इस्तीफा भेज दिया है। दत्ता के इस्तीफे से ऐसी अटकलें तेज हो गई हैं कि वह भी उन नेताओं की जमात में शामिल हो सकते हैं जो या तो भाजपा में शामिल हो चुके हैं या आगामी विधानसभा चुनाव से भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के इच्छुक हैं।