भाजपा की सरकार में धनगरो (पाल-बघेल) पर घोर अत्याचार हो रहे हैं- जेपी धनगर, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय धनगर महासभा

धनगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा की बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि आज भाजपा की सरकार में धनगरो (पाल/बघेल) पर घोर अत्याचार हो रहे हैं कहीं नाबालिक लड़कियों के साथ रेप तो कहीं हत्याएं हो रही है और साथ ही साथ प्रशासन भी निरंकुशता के साथ इस भोले-भाले समाज पर अत्याचार कर रहा है।
श्री जेपी धनगर ने कहा कि एसडीएम व सीओ के सामने दिनदहाड़े आज 15 अक्टूबर 2020 को बलिया में बीजेपी नेता धीरेंद्र सिंह द्वारा जयप्रकाश पाल की निर्मम हत्या कर दी गई।
अध्यक्ष राष्ट्रीय धनगर महासभा ने कहा कि इस जघन्य हत्या कांड की हम घोर निंदा करते है अगर ३ दिन के अंदर दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया एवं पीड़ित के परिवार को पचास लाख रुपए मुआवजा दिए जाने तथा सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में सीबीआई जांच की मांग करती है अगर यह मांगे नहीं मानी गई तो राष्ट्रीय धनगर महासभा संपूर्ण उत्तर प्रदेश में 19 अक्टूबर 2020 को उत्तर प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों पर हत्या के विरोध में धरना प्रदर्शन करेंगी व पुतला दहन भी करेगी । धनगर महासभा अध्यक्ष ने कहा कि इस दौरान अगर कोई घटना घटित होती है शासन प्रशासन इसके लिए स्वयं उत्तरदायित्व होगा ।
मुख्यमंत्री द्वारा एसडीएम व सीओ को निलंबन करने से काम नहीं चलेगा इनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए क्योंकि इनके सामने ही हत्या हुई और इनमें से कोई क्यों बचाने नहीं आया। ध्वस्त कानून व्यवस्था का इससे बड़ा उद्दाहरण नहीं हो सकता। सत्ताधीश सत्ता के मद में है और कानून व्यवस्था ईश्वर के नाम।