JANMATKuch KhasNationNatureWorld by Us
Trending

Greta Thunberg के भावुक भाषण से UN समेत सभी राजनेता पस्त। कहा आपकी हिम्मत कैसे हुई हमें धोखा देने की।

थनबर्ग ने बताया कि सामूहिक विश्व विलुप्ति की कगार पर हैं और आप लोग आर्थिक विकास और मुद्रा बढ़ाने की काल्पनिक कथाओं के बारे में बातें कर रहे है। हमे निराश करके,हमसे विश्वासघात करके आप हमसे कैसे कोई उम्मीद कर सकते है ? आपने हमें छला है. हम युवाओं की आंखें आप लोगों पर हैं और अगर आपने हमें फिर असफल किया तो हम आपको कभी माफ नहीं करेंगे."

हाल ही में ख़बरों की सुर्ख़ियों में 16 साल की Greta Thunberg के संयुक्त राष्ट्र में दिए गए भाषण ने खूब चर्चा बटोरी। जलवायु परिवर्तन पर अपने भाषण में 16 साल की पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने लोगों को झकझोर कर रख दिया .

Greta Thunberg ने वहां मौजूद सभी नेताओं पर ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन से निपटने में असफल होकर अपने और अपने जैसे सभी बच्चों और अन्य लोगों से विश्वासघात करने का आरोप लगाया।

स्वीडन की 16 साल की पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने संयुक्त राष्ट्र के उच्चस्तरीय जलवायु सम्मेलन के दौरान सोमवार को बेहद गुस्से में अपने भाषण से कहा कि “आपने हम सभी के साथ खिलवाड़ किया है। आपने हमारे सपने, हमारा बचपन अपने झूठे व् खोखले शब्दों से छीना है।

हालांकि, मैं अभी भी भाग्यशाली हूं। लेकिन लोग झेल रहे हैं, मर रहे हैं,वे भाग्यशाली नहीं है। पूरा का पूरा इको सिस्टम तबाह हो रहा है।लेकिन आप लोगों को बस पैसों की पड़ी है।

अपने ऐसे शब्दों के साथ ग्रेटा ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस सहित दुनिया के तमाम बड़े नेताओं को झकझोर कर रख दिया।

थनबर्ग ने बताया कि सामूहिक विश्व विलुप्ति की कगार पर हैं और आप लोग आर्थिक विकास और मुद्रा बढ़ाने की काल्पनिक कथाओं के बारे में बातें कर रहे है।

उन्होंने कहा कि हमे निराश करके,हमसे विश्वासघात करके आप हमसे कैसे कोई उम्मीद कर सकते है ? आपने हमें छला है. हम युवाओं की आंखें आप लोगों पर हैं और अगर आपने हमें फिर असफल किया तो हम आपको कभी माफ नहीं करेंगे.”

सूत्रों द्वारा दी गयी जानकारी से पता चला है कि संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संयुक्त राष्ट्र में भाषण देने से पहले स्वीडन की 16 साल की पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग का भाषण हुआ जिसमे उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि “हम सामूहिक विलुप्ति की कगार पर हैं और आप पैसों और आर्थिक विकास की काल्पनिक कथाओं के बारे में बातें कर रहे हैं. आपने साहस कैसे किया?”
उन्होंने कहा कि अब दुनिया जाग चुकी है और आपको यहां इसी वक्त रेखा खींचनी होगी।

कौन है ग्रेटा थनबर्ग ?

आपको बता दें कि ग्रेटा थनबर्ग स्वीडिश पर्यावरण कार्यकर्ता है जो जलवायु परिवर्तन को लेकर पूरे विश्व में लोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का नेक कार्य कर रही हैं।

16 वर्ष की ग्रेटा जलवायु संकट पर कार्रवाई की कमी के लिए तमाम बड़े राजनेताओं को दोषी ठहराती हैं। आपको बता दें कि 15 साल की उम्र यानी पिछले साल 2018 में ग्रेटा ने स्वीडिश संसद के बाहर ज़ोरदार प्रदर्शन किया था। इस कार्य के लिए उन्होने अपने स्कूल से छुट्टी तक ली थी।

उनके नन्हे हाथो में एक बोर्ड था जिसपर लिखा था “stronger climate action” यानी एक मज़बूत जलवायु एक्शन। धीरे धीरे इनके साथ तमाम बच्चे जुड़ते चले गए।

अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर इन्होने Fridays for Future नाम से एक स्कूल जलवायु हड़ताल आंदोलन भी शुरू किया जिसके चलते UN में उनका जागरूक भाषण आज दुनिया भर में सुना जा रहा है। वे सबसे अपील करती है कि अपनी जीवनशैली में ऐसी चीजों के इस्तेमाल बिलकुल ना करें जिससे जिसमें कार्बन उत्सर्जन हो रहा हो।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close