काशी [वाराणसी – बनारस] के डोम राजा जगदीश चौधरी का निधन पीएम मोदी और योगी ने जताया दुख, आवास पर पहुंचे मंत्री नीलकंठ तिवारी।
काशी डोमराजा जगदीश चौधरी के निधन से पीएम मोदी दुखी, बोले- काशी की सनातन परंपरा के संवाहक रहे। .
उत्तर प्रदेश में बनारस के डोम राजा जगदीश चौधरी का मंगलवार की सुबह निधन हो गया। इस बीच उनके निधन का समाचार सुनकर पीएम मोदी और सीएम योगी ने भी टि्वट कर दुख जताया। डोम राजा के परिवार का दुख बांटने योगी के मंत्री नीलकठ तिवारी डोम राजा के घर गए। उन्होंने परिवार से मुलाकात कर हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
वाराणसी के निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। जांघ में घाव के कारण कई महीनों से उनका इलाज चल रहा था। निधन की खबर मिलते ही उनके त्रिपुरा भैरवी घाट स्थित निवास स्थान पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जगदीश चौधरी को अपना प्रस्तावक चुना था। वाराणसी में अंतिम संस्कार मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर होता है। दोनों घाटों पर अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी डोम समाज के पास है। काशी में इस प्रमुख जिम्मेदारी को निभाने के कारण इन्हें डोम राजा कहा जाता है।
पीएम ने लिखा कि वाराणसी के डोम राजा जगदीश चौधरी जी के निधन से अत्यंत दुख पहुंचा है।
योगी ने कहा काशीवासी डोमराजा श्री जगदीश चौधरी जी सामाजिक समरसता की भावना के प्रतीक पुरुष