Politics, Law & Society
Trending

मिले न जगत सहोदर भ्राता : प्रखर समाजवादी, सामाजिक कार्यकर्ता, चंद्रशेखर जी के छोटे भाई कृपा शंकर सिंह का निधन

प्रखर समाजवादी, सामाजिक कार्यकर्ता, चंद्रशेखर जी के छोटे भाई, उनके पग पग के साथी श्री कृपाशंकर जी का आज दिल्ली में निधन हो गया.

कृपा जी यद्यपि चंद्रशेखर जी की तरह प्रत्यक्ष राजनीति में नहीं थे, नहीं उन्होंने कभी कोई पद धारण किया लेकिन समाजवाद को लेकर उनमें अटूट श्रद्धा थी. उनके भाई चंद्रशेखर जी थे लेकिन देश के सभी समाजवादियों को उनका भातृ स्नेह मिलता रहा. समाजवाद के बिखराव पर उनकी पीड़ा को ‘the जनमत’ पोर्टल के फाउंडर राजेश जी इन शब्दों में बताते हैं _ “उनको हमेशा यह शिकायत थी कि चंद्रशेखर जी की मृत्यु के बाद उनसे जुड़े लोगों ने उनकी विचारधारा को छोड़ दिया, उसे आगे बढ़ाने का कोई प्रयास नहीं किया.

चंद्रशेखर जी का शायद ही कोई चुनाव या राजनीतिक कार्यक्रम ऐसा हो जिसमें कृपा जी की मेहनत या पसीना न लगा हो. सचमुच श्री राम के लक्ष्मण थे, हर संघर्ष में चंद्रशेखर जी के साथी.

कृपा जी चन्द्रशेखर जी के साथ 1968 में दिल्ली आए तब से चंद्रशेखर जी के ही सहज अनुगामी अनुज हो गए. चंद्रशेखर जी जहां राजनीतिक कार्यों को देखते थे वहीं कृपा जी उनसे जुड़े हर समाजवादी साथी के छोटी बड़ी हर जरूरत पर नजर रखते थे. किस को किस चीज की आवश्यकता है क्या परेशानी है सबका हिसाब किताब उनके पास होता था. इसलिए य़ह अकारण नहीं की आज उनके निधन का समाचार सुन देश के सभी समाजवादी साथी ग़मगीन हैं.

ऐसा भाई और ऐसा करुणा पूर्ण हृदय विरले ही किसी को मिलता है.
ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे.

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close