कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए हकेंवि में सेनिटाइजेशन का कार्य जारी
कुलपति के निर्देशन में लगातार जारी हैं प्रयास -दो दिनों में पूरा होगा सेनिटाइजेशन का दूसरा चरण
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि), महेंद्रगढ़ ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए विश्वविद्यालय में सभी भवनों व अन्य स्थानों का दोबारा सेनिटाइजेशन करवाया जा रहा है। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. आर.सी. कुहाड़ के निर्देशन में शुक्रवार से यह प्रक्रिया फिर से शुरू की गई। कुलपति प्रोफेसर आर.सी. कुहाड़ ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से विश्वविद्यालय समुदाय के बचाने के लिए विश्वविद्यालय परिसर में स्थित सभी शैक्षणिक व प्रशासनिक भवनों, पुस्तकालय, बैंक, सीपीडब्ल्यूडी कार्यालय, अतिथि कक्ष, स्टाफ क्वार्टर, विश्वविद्यालय के मुख्य द्वारों आदि का सैनिटाइजेशन करवाया जा रहा है।
प्रो. कुहाड़ ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर गंभीर है और इसे फैलने से रोकने के लिए हरसम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले मार्च माह के अंतिम सप्ताह में भी पूरे विश्वविद्यालय परिसर का सेनिटाइजेशन करवाया गया था। अब फिर से विश्वविद्यालय परिसर को सेनिटाइजेशन करवाया जा रहा है। विश्वविद्यालय के सेनिटाइजेशन का यह काम दो से तीन दिनों में पूरा होगा। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर फुल बॉडी डिस्इंफेक्शन चेम्बर स्थापित किया गया है, जिसके द्वारा विश्वविद्यालय में आने वाले सभी आगंतुको को डिस्इंफेक्टेड किया जा रहा है। अपने सामाजिक दायित्वों को निर्वहन करते हुए विश्वविद्यालय आसपास के गाँवों में ग्रामीणों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता फैला रहा है और फेस मास्क वितरित कर रहा है। कुलपति ने सभी से सरकार द्वारा बताए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया।