Politics, Law & Society
Trending

पूर्व ब्लाक प्रमुख स्वर्गीय जवाहर सिंह जी की प्रथम पुण्यतिथी भलुही बलिया- उत्तर प्रदेश मे मनाया गया।

उत्तर प्रदेश का बलिया जिला [ महर्षि भृगु के इस भू-भाग पर आकर आश्रम बनाने के बाद इसे भृगुक्षेत्र के नाम से जाना जाता था ] हमेशा से ही विभूतियों का गढ़ रहा है।

पूर्व प्रमुख ब्लाक गंड़वार स्वर्गीय जवाहर सिंह जी की प्रथम पुण्यतिथी ग्राम भलुही बलिया उत्तर प्रदेश मे मनाया गया। उनके प्रथम पुण्यतिथी पर जरूरतमंद ग्रामवासियों मे कम्बल वितरण तथा प्राइमरी स्कूल के छात्रो को पाठ्य सामग्री कापी पेन पेंसिल रबर आदि वितरित किया गया।

इस मौके पर एक सभा भी आयोजित कि गई जिसमे पूर्वजिला पंचायत अध्यक्ष भारती सिहं पूर्वजिला पंचायतअध्यक्ष श्याम बहादुर सिहं , पूर्व जिला पंचायत सदस्य बृजनाथ सिह, प्रधान हृदयनारायण सिंह अजय सिंह विरेन्द्र सिंह तथा समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे । सभी आतीथियों का स्वागत प्रमुख जी के पुत्र तेजप्रताप सिंह मंटू ने किया । इस मौके पर राकेश सिंह गामा ,अंकित सिह, प्रभात सिह . नागेन्द्र सिंह भारत भूषण सिहं . आदि उपस्थित रहे।

जवाहर सिंह जी स्वर्गीय कुलदीप सिंह जी के बड़े बेटे थे। बहुत ही सहज और सरल आदमी थे पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी के निकट करीबी रहे और छात्र जिंदगी से लेकर समाज के कमजोर वंचित लोगों के लिए सदैव समर्पित रहते थे।


Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close