Politics, Law & Society
Trending

पूर्व CBI निदेशक का विवादित बयान – स्वर्गीय स्वामी अग्निवेश को भगवा वस्त्र पहनने वाला हिंदू विरोधी बताया

देश में बंधुआ मजदूरों के उत्थान के सदा तैयार रहने वाले आर्य समाजी व् सामाजिक कार्यकर्त्ता स्वामी अग्निवेश के निधन पर सीबीआई के पूर्व निदेशक एम नागेश्वर राव ने बेहद विवादित और अशोभनीय टिप्पणी ट्विटर के माध्यम से की है। जिसके कारण सोशल मिडिया पर पूर्व आईपीएस की चहुओर आलोचना की जा रही है और यह ट्वीट अब उपलब्ध नहीं है क्योकि ट्वीटर ने अपने पोर्टल से इसे हटा दिया है।

EX IPS M Nageswara Rao Former CBI Director Tweet On Swami Agnivesh Death Controversy
EX IPS M Nageswara Rao Former CBI Director Tweet On Swami Agnivesh Death Controversy

पूर्व आईपीएस ऑफिसर ने अपने ट्वीट में स्वामी अग्निवेश को भगवा वस्त्र पहनने वाला हिंदू विरोधी बताया है. एम नागेश्वर राव ने कहा है कि उन्होंने हिंदुत्व को भारी क्षति पहुंचाई है. सीबीआई के पूर्व निदेशक एम नागेश्वर राव ने कहा है कि वे शर्मिंदा हैं कि स्वामी अग्निवेश का जन्म एक तेलुगू ब्राह्मण के रूप में हुआ था.

पूर्व आईपीएस के टिप्पणी को देखर के सोशल मिडिया पर लोगों ने नागेश्वर राव की बहुत आलोचना की है। जबकि काफी सारे हिंदूवादी संगठनों ने इनके बयान को सराहा भी है।

इंडियन पुलिस फॉउंडेशन ने भी उनके बयान की कड़ी निंदा की है। और कहा है कि एक पूर्व अधिकारी के द्वारा एक आईपीएस अधिकारी के रूप में इस तरह के घृणित संदेशों को ट्वीट करना पुलिस की वर्दी को नीचा दिखाना है जिसे उन्होंने पहन कर सबको शर्मिंदा किया है । देश सहित पूरे पुलिस बल, ऐसे टिप्पणियों से विशेषकर युवा अधिकारियों का मनोबल गिरता हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close