JANMATNationWorld by Us
Trending
तस्वीरें जो बयां करती है हाल एक मुल्क की गुलामी,और दो मुल्कों की आज़ादी का।
ये तस्वीरें आज़ादी के समय के संघर्षों कहानी बयां कर रही है। लाखों की तादाद में लोग बेघर हुए,हज़ारों की संख्या में काटे गए। शायद आज़ादी की गूँज में इनकी लाशों की चीखे कही छिप गयी है । जो आज भी इतिहास से रोती- बिलखती हुई न जाने कहाँ से आवाज़ लगाती हुई पूछती है कि आखिर क्या दिया उन्हे आज़ादी ने ? बटवारा?,मुल्क के टुकड़े? खून खराबा ? गुलामी में थे तो कम से कम भारतीय थे, लेकिन आज़ादी ने हिन्दू मुस्लिम बन गए है ।
आज भारत और पकिस्तान को आज़ाद हुए लगभग 70 साल से अधिक तक का समय हो गया है। लेकिन आज भी ये दोनों मुल्क एक दुसरे की परछाई से भी नफरत करते है। कितनी अजीब बात है कि 200 वर्ष राज करने के बाद अंग्रेज़ जाते जाते भी भारत को दो टुकड़ों में बाँट गए।