अभूतपूर्व आर्थिक संकट के परिस्थितियों में लाया गया यह बजट साधारण निराशाजनक एवं छलावा मात्र है-अशोक श्रीवास्तव
उत्तर प्रदेश- लखनऊ, 1 फरवरी – समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर ने केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट को छलावा एवं निराशाजनक बताया पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि बजट में गरीबों किसानों बेरोजगारों मजदूरों एवं मध्यम वर्ग के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है इसके विपरीत सरकार ने आयकर पर कोई छूट ना देकर मध्यमवर्ग को निराश किया है कृषि क्षेत्र लघु एवं मध्यम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बजट में समुचित व्यवस्था नहीं की पेट्रोल और डीजल पर अतिरिक्त कर लगाने की बजट में व्यवस्था करके सरकार से मंगाई और बढ़ाने का काम किया है बीमा क्षेत्र में निवेश की सीमा 49% से 74% करने से बीमा क्षेत्र को निजी करण को बढ़ावा दिया गया है सरकार ने बड़े उद्योग और पूंजी पतियों पर कोई टैक्स ना लगाकर उन्हें लाभ पहुंचाने का काम किया गया है स्वास्थ्य के क्षेत्र में आवंटित धन की समुचित व्यवस्था ना करके केवल दिखावा किया गया देश की अभूतपूर्व आर्थिक संकट के परिस्थितियों में लाया गया यह बजट साधारण निराशाजनक एवं छलावा मात्र है
Well said by samajwadi janta party chandrashekhar state president